Vidyut Jammwal: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अक्सर अपने अलग अंदाज की वजह से खबरों में छाए रहते हैं. इसी वजह से वह फैंस के भी फेवरेट हैं. विद्युत ने इस बार नए साल 2026 की शुरूआत बिल्कुल नए तरीके से की है. जिसकी एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपलोड की है. फैंस भी एक्टर की यह वीडियो देखने के बाद हैरान रह गए हैं, और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. चलिए तो आगे जानते हैं ऐसा विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने क्या अपलोड किया है?
Vidyut Jammwal ने शेयर किया बिना कपड़ों का वीडियो
दरअसल, विद्युत (Vidyut Jammwal) ने अपने फेसबुक अकाउंट से लेकर इंस्टाग्राम तक पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें एक्टर बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह बर्फ में ध्यान भी लगाते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, एक कलरिपयट्टू प्रैक्टिशनर के तौर पर, मैं साल में एक बार सहज योग का अभ्यास करता हूँ।
विद्युत ने आगे कहा, सहज का मतलब है प्राकृतिक सहजता और सहज प्रवृत्ति की स्थिति में लौटना, जिससे प्रकृति और अंदरूनी जागरूकता से गहरा जुड़ाव बनता है। वैज्ञानिक रूप से, यह कई न्यूरोरिसेप्टर्स और प्रोप्रियोसेप्टर्स को एक्टिवेट करता है, जिससे सेंसरी फीडबैक बेहतर होता है और बैलेंस और कोऑर्डिनेशन में सुधार होता है। इससे शरीर के बारे में ज़्यादा जागरूकता, मानसिक फोकस बढ़ता है, और ज़मीन से जुड़ाव का गहरा एहसास होता है.’
फैंस Vidyut Jammwal का वीडियो देख हुए खुश
विद्युत (Vidyut Jammwal) का अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आप वास्तव में एक प्रेरणा हैं. एक ने लिखा है, ज़िंदगी की इस छोटी सी सच्चाई को समझने के लिए बहुत ज़्यादा जागरूकता की ज़रूरत होती है कि आप अभी जी रहे हैं, और यह जानना कि आप अपनी कलारी, पुरानी समझ और ज़िंदगी के अनुभवों से उस लेवल तक पहुँचे हैं, यह आपको इस ग्रह पर मौजूद सबसे सच्चा और असली इंसान बनाता है! बहुत ज़्यादा सम्मान! उम्मीद है कि किसी दिन आपके साथ ऐसी एनर्जी शेयर कर पाऊँगा.
लंदन में शादी करेंगे Vidyut Jammwal, इस दिन लेंगे अपनी गर्लफ्रेंड संग सात फेरे
