ED: साउथ के कई सितारे इस समय ईडी (ED) की रडार पर हैं. ईडी ने तेलंगाना के एक-दो नहीं, बल्कि 29 सितारों के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
इस लिस्ट में साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, प्रणिता सुभाष, मांचू लक्ष्मी और राणा दग्गुबाती जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हैं. इसी बीच आगे जाने क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
#VijayDeverakonda, Rana Among 29 Booked in Betting App Case
The Enforcement Directorate (ED) has launched a major crackdown on illegal online betting promotions, registering cases against 29 celebrities, including top #Tollywood stars and digital influencers.
Big names like… pic.twitter.com/PNFGba5Bu8
— BNN Channel (@Bavazir_network) July 10, 2025
यह मामला मियापुर के एक 32 साल के व्यापारी फणींद्र शर्मा की शिकायत से शुरू हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कई बड़े फिल्मी चेहरे और सोशल मीडिया सितारे लोगों को इन सट्टेबाजी ऐप्स की ओर आकर्षित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों को ऐसे ऐप्स से काफी नुकसान हो रहा है.
इस शिकायत के बाद, साइबराबाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को 29 मशहूर हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। बाद में ईडी (ED) भी इस मामले की जाँच में शामिल हो गया.
Also Read…45 साल के शख्स से हुई 6 साल की बच्ची की शादी, अफगानिस्तान से वायरल हुई तस्वीर ने झकझोरा
ED कर रही छानबीन
ईडी (ED) ने इस मामले में पीएमएलए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले को अपने हाथ में ले लिया है. ईडी अब इन सभी सितारों और प्रभावशाली लोगों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने प्रचार पर कितना पैसा खर्च किया, उन्हें भुगतान कैसे मिला और टैक्स का विवरण क्या है.
जांच में पता चला है कि इन ऐप्स के ज़रिए हज़ारों करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. ये ऐप्स युवाओं को जल्दी पैसा कमाने का लालच देते हैं, लेकिन बाद में लोग आर्थिक और मानसिक रूप से टूट जाते हैं.
बता दें की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल डेटा ज़ब्त किया गया. इसके अलावा, 284.5 करोड़ रुपये के एफडी और शेयरों में निवेश और तीन बैंक लॉकर भी ज़ब्त किए गए हैं. आगे की जाँच जारी है।
बुरी तरह से फंसे ये स्टार्स
View this post on Instagram
तेलंगाना के 29 फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम प्रभावितों के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस लिस्ट में एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज, अनन्या नागल्ला, निधि अग्रवाल, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी सहित अन्य शामिल हैं. यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के आधार पर की गई है।