Posted inबॉलीवुड

विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की थी दोबारा शादी, सालभर बाद बताई ऐसा करने की वजह  

विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की थी दोबारा शादी, सालभर बाद बताई ऐसा करने की वजह  

मुंबई: बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक कई ऐसे स्टार्स हैं जो गुपचुप तरीके से शादी रचा चुके हैं.जिसके बाद अब फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट का नाम भी इससे जुड़ गया है. जी हां, 52 साल के विक्रम भट्ट ने दूसरी शादी पिछले साल लॉकडाउन में की थी. उनकी दूसरी पत्नी का नाम श्वेतांबरी सोनी है. जिसकी जानकारी उन्होंने एक साल बाद पत्नी के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करके दिया है.

विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की थी दोबारा शादी, सालभर बाद बताई ऐसा करने की वजह  

 

जानकारी के मुताबिक विक्रम भट्ट की शादी की पुष्टि उनके भाई महेश भट्ट भी कर चुके हैं. वहीं, अब विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी और श्वेतांबरी की गुपचुप शादी का खुलासा किया है. उन्होंने कहा उनका प्यार पागलपन नहीं है, बल्कि वह अपनी पत्नी के साथ हैप्पी रिलेशनशिप को एंजॉय कर रहे हैं.

विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की थी दोबारा शादी, सालभर बाद बताई ऐसा करने की वजह  

विक्रम भट्ट ने कहा- हमारा प्यार पागलपन नहीं, हम अपनी हैप्पी रिलेशनशिप को कर रहे एन्जॉय

दरअसल, विक्रम ने अपनी दूसरी शादी की जानकारी देने के बाद एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी से लेकर डेटिंग के दिनों तक के बारे में बात की है. विक्रम भट्ट ने बताया कि, उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जहां पर सिर्फ उनकी तीन बहनें थीं और उनके साथ परिवार के कुछ लोग भी मौजूद थे. हालांकि पहले उन दोनों का ग्रैंड शादी करने का प्लान था, लेकिन कोविड 19 की वजह से उनकी पूरी प्लानिंग पर पानी फिर गया था.

विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की थी दोबारा शादी, सालभर बाद बताई ऐसा करने की वजह  

इतना नहीं विक्रम भट्ट ने आगे बताया कि उन दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया है. श्वेतांबरी और विक्रम की पहली मुलाकात एक एग्जीबिशन के दौरान हुई थी. वह एग्जीबिशन तो पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन दोनों की गहरी वाली दोस्ती हो गई थी और फिर धीरे-धीरे दोनों में प्यार भी हो गया था.

कोरोना की वजह से हमने अपनी शादी को रखा राज, नहीं गए कभी कैंडल नाईट डिनर पर

विक्रम भट्ट ने बताया कि, जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है, हमारे बीच कभी वैसा कुछ भी नहीं हुआ है. हम दोनों कैंडल लाइट डिनर पर नहीं गए और ना ही हमने बहुत सारी कसमें खाईं. हमारे बीच ये उस समय शुरू हुआ, जिस वक्त मेरे पिता अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टर ने उनकी एंजियोप्लास्टी करने की सलाह दी थी. ऐसे वक्त में श्वेतांबरी ने महसूस किया कि, अगर दोनों में से किसी को भी कुछ हो जाता है, तो वह तब तक आगे कदम नहीं उठा पाएंगी, जब तब उनके पास कानूनी अधिकार नहीं आ जाता है. श्वेता और मेरा जो रिश्ता है, वह कोई पागलपन नहीं है.  उन्होंने कहा हम दोनों अपने रिलेशनशिप को एन्जॉय करना चाहते हैं.

विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की थी दोबारा शादी, सालभर बाद बताई ऐसा करने की वजह  

बचपन की दोस्त से की थी विक्रम भट्ट ने पहली शादी

बता दें डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने पहली शादी अपने बच्चपन की दोस्त अदिति से की थी. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था. वहीं, शादी के बाद विक्रम और अदिति ने अपनी जिंदगी में अपनी बेटी कृष्णा का वेलकम भी किया. कृष्णा भी अपने पिता की तरह फिल्म डायरेक्टर हैं.हालांकि, विक्रम और अदिति का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, ऐसे में दोनों ने साल 1998 में एक-दुसरे से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया था.

विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की थी दोबारा शादी, सालभर बाद बताई ऐसा करने की वजह