Aamir Khan: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार 6 अगस्त को क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया। विनेश ने महिला कुश्ती 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल डिवीजन कॉम्पिटिशन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। विनेश भारतीय महिला कुश्ती के इतिहास में पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जो ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी। ऐसे में फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) से भी दंगल 2 बनाने की मांग कर रहे हैं।
Aamir Khan की दंगल 2 बनाने की उठी मांग
@niteshtiwari22 sir Please get ready for directing #Dangal2 as our queen #VineshPhogat is about to get a medal 🏅 in @Paris2024
Thankyou for making us proud #vineshphogat ❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳— Harshit (@Storyhasbegun) August 6, 2024
सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट के साथ दंगला और आमिर खान (Aamir Khan) भी ट्रेंड कर रहा है। नेटिजंस अब आमिर खान से विनेश की लाइफ पर फिल्म बनाने की डिमांड कर रहे हैं। विनेश की जीत पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं जिनमें विनेश को चैंपियन बताकर उन पर फिल्म बनाने को कहा जा रहा है। एक यूजर ने फिल्म मेकर नितेश तिवारी को टैग करके लिखा, सर, कृपया # Dangal2 के निर्देशन के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि हमारी रानी #VineshPhogat पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाली हैं।
यूजर ने Aamir Khan को कमर कसने को कहा
If #VineshPhogat wins Gold medal in this Olympics, I think Nitesh Tiwary should start prepration for #Dangal2#SaniyaMalhotra can play the negative role in the film
— स्वर्णिम BRAR उर्फ Chokli (@Jawaan502666212) August 6, 2024
एक यूजर ने लिखा, अगर # विनेशफोगाट इस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतती है, तो मुझे लगता है कि नितेश तिवारी को #दंगल2 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। #सान्या मल्होत्रा फिल्म में अहम भूमिका निभा सकती हैं। एक अन्य ने लिखा, दंगल फेम विनेश फोगाट, ओलंपिक फाइनल में खेलने वाली पहली भारतीय पहलवान – यह हमारे देश की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है #दंगल 2 एक और ने लिखा, उनकी जीवन की कहानी एक बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर की हकदार है। अधिकतर लोगों ने आमिर खान (Aamir Khan) को टैग करके उन्हें जाहिर होने के लिए कहा।
ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी Aamir Khan की दंगल
So when are we getting #Dangal2 🥵#VineshPhogat #Wrestling pic.twitter.com/0RnfWCFSvU
— Jackson Dass Antony (@AJacksonDass) August 6, 2024
आमिर खान (Aamir Khan) की फेमस फोगाट परिवार की जिंदगी पर बनाई दंगल फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट है। फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत से लेकर विदेशों तक में करोड़ों का बिजनेस किया था। फोगाट सिस्टर्स गीता-बबीता की जर्नी को दिखाती इस फिल्म के हर किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब यूजर्स की ये डिमांड कितनी जायज है और कब पूरी हो सकती है ये तो आमिर खान की डिसाइड करेंगे।
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट की जीत पर भड़की कंगना रनौत, PM मोदी को लेकर कस डाला तंज, बोलीं – कब्र खोदने वाले आज…..