Viral MMS: बॉलीवुड में स्कैंडल का नाता काफी पुराना है। वायरल एमएमएस (Viral MMS) में कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आए। हालांकि हर बार लीक एमएमएस से जुड़े स्टार्स ने या तो उस पर चुप्पी साधी या फिर उसे फेक वीडियो बताया। स्कैंडल की वजह से कई फेमस स्टार पर ऐसा धब्बा लगा कि उनका फिल्मी करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया। आज हम आपको उन 5 स्कैंडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था।
1.करीना कपूर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर का अफेयर किसी से छिपा नहीं है। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि आगे चलकर इनका ब्रेकअप हो गया। इन दोनों का लिपलॉक करते हुए एक एमएमएस वायरल (Viral MMS) हुआ था जिसे बताया गया कि इसमें शाहिद और करीना कपूर स्मूच कर रहे थे।