2.मोना सिंह
सोनी टीवा के फेमस शो जस्सी जैसी कोई नहीं से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस के नाम से भी एक न्यूड एमएमएस वायरल (Viral MMS) हुआ था। इस एमएमएस पर रिएक्ट करते हुए मोना सिंह ने इसे फर्जी बताया था।