5.रिया सेन-अश्मित पटेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन और एक्टर अश्मित पटेल का एमएमएस (Viral MMS) काफी दिनों तक चर्चा में रहा। इस एमएमएस में दोनों को एक होटल के अंदर दिखाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक यह सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने का एक स्टंट था। वहीं,कई लोगों का कहना था कि दोनों उस समय एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। लेकिन रिया और अश्मित इस एमएमएस को सिर्फ एक अफवाह मानते हैं।