Virat-Kohli-Got-Angry-At-This-Bollywood-Legend-Blocked-His-Account

Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी लाइफ की छोटी से छोटी बात लाइमलाइट में आ जाती है। क्रिकेटर के बॉलीवुड सितारों से भी अच्छे संबंध हैं। हाल ही में फेमस सिंगर राहुल वैद्य ने दावा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया, जिसकी वजह से वो खुद अंजान हैं।

सिंगर ने कहा, आज तक समझ नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

विराट कोहली ने Virat Kohli को किया ब्लॉक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) 

हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य को स्पॉट किया गया। इस दौरान वह काले और सफेद रंग की शर्ट और पैंट पहने हुए थे और वह काफी उदास नजर आ रहे थे। पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे ज्यादा पता नहीं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने ब्लॉक ही कर दिया मुझे इंस्टाग्राम पर। आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया।

राहुल ने आगे विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, “वो हमारे देश के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है, तो शायद कुछ हुआ होगा। तो मुझे अभी तक समझ में नहीं आया कि भाई ने ब्लॉक क्यों किया है।” हालांकि कुछ फैंस ने जहां राहुल का सपोर्ट किया तो वहीं कुछ लोगों ने विराट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

राहुल के फैंस ने Virat Kohli को किया ट्रोल

Virat Kohli-Rahul Vaidya
Virat Kohli-Rahul Vaidya

अब राहुल के फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। राहुल के फैंस ने कमेंट कर उन्हें दिलासा दिया कि वह विराट के इंस्टाग्राम से कुछ मिस नहीं कर रहे क्योंकि वह बस एड्स ही पोस्ट करते हैं। एक फैन ने लिखा, “भाई, टेंशन मत ले, वो भी सिर्फ एड्स ही पोस्ट करता है, और कुछ नहीं।” एक और फैन ने कहा, “कुछ नहीं हुआ, घमंड आ गया उसको।” वहीं एक और फैन ने लिखा, “छोड़ो भाई, एड्स के अलावा कुछ पोस्ट किया नहीं उसने।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश

Virat Kohli-राहुल वैद्य के बीच नहीं कोई विवाद

Virat Kohli-Rahul Vaidya
Virat Kohli-Rahul Vaidya

बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल वैद्य के बीच पहले अच्छे रिश्ते थे और कभी भी सार्वजनिक रूप से कोई विवाद नहीं हुआ था। राहुल के फैंस को यह जानकर हैरानी हुई कि दोनों सितारों के बीच जो पहले अच्छा तालमेल था, अब वह टूट गया है। उन्हें भी यह नहीं समझा कि विराट ने राहुल को ब्लॉक क्यों किया।

राहुल के चेहरे पर नफरत की कोई भावना नजर नहीं आ रही थी, बल्कि वह बस हैरान और परेशान थे कि विराट जैसे बड़े क्रिकेटर ने उन्हें सोशल मीडिया से क्यों हटा दिया। बता दें कि राहुल इंडियन आइडल के पहले सीजन के सेकेंड रनर-अप रहे थे और बिग बॉस 14 में भी रनर-अप रहे थे, वह अपनी गायकी और पर्सनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी रचाई है।

ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर लगाए घिनौने आरोप, बोलीं – ‘बंद कमरे में पीटते थे फिर पूरी रात…..’