Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को आइडियल कपल कहा जाता है। कपल अब दो बच्चों का पैरेंट्स बन चुका है। वामिका के बाद उन्होंने अपने दूसरे बच्चे अकाय का 15 फरवरी 2024 को वेलकम किया है। वहीं वामिका अब बड़ी हो रही हैं और जल्द ही उनका स्कूल में एडमिशन होने वाला है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि विराट कोहली अपनी बेटी का किस स्कूल में एडमिशन करवाएंगे।
क्या वह लंदन में ही अपनी बेटी की पढ़ाई करवाएंगे या फिर इंडिया में। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी बेटी वामिका को किस स्कूल में पढ़ाएंगे।
इस स्कूल में पढ़ेगी Virat Kohli की बेटी
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका 3 साल की हो चुकी है। ऐसे में अब उनके स्कूल के एडमिशन नजदीक आ गए है। पिछले दिनों खबरें आईं थी कि अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के स्कूल के एडमिशन के लिए वापस इंडिया लौटी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है विराट कोहली की बेटी वामिका मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ेंगी। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सेलेब्स के बच्चों के साथ पढ़ेंगी Virat Kohli की बेटी
इस स्कूल में कई सेलेब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या, आमिर खान और किरण राव का बेटा आजाद, शाहरुख खान और गौरी खान का बेटा अब्राहम और क्रिकेटर रोहित शर्मा की बेटी समायरा भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं। इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं तो विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका भी इस स्कूल में पढ़ सकती है।
इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों के बिना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी Team India, 1 मैच भी जीतना हुआ नामुमकिन
इतनी होगी Virat Kohli की बेटी की फीस
खबरें हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में होगी। यहां बहुत सारी फैसिलिटी मिलती हैं जिनमें लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, काउंसलिंग, टेस्ट सेंटर, स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे बहुत से प्रोग्राम यहां होते हैं। स्कूल जरूरतमंदों को स्कॉलरशिप और आर्थिक मदद भी देता है।
वहीं फीस की बात करें तो LKG से 7वीं कक्षा तक 1,70,000 8वीं से 10वीं कक्षा तक 5,90,000 11वीं और 12वीं कक्षा की फीस 9,65,000 रुपये है। वहीं 2024 शैक्षणिक वर्ष में, DAIS की फीस किंडरगार्टन के लिए 1,400,000 से लेकर 12वीं कक्षा के लिए 2,000,000 तक रही है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने इन 3 फिल्मों में किया था साथ काम, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका