सिर्फ 8 करोड़ में बनी ये फिल्म, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही कमा डाले 377 करोड़

Vivah: बॉलीवुड में आजकल फिल्मों को बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, जिनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो थिएटर में ही अपना दम तोड़ देती हैं और अपना खर्च तक नहीं निकाल पाती हैं। लेकिन आज हम आपको 19 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म विवाह (Vivah) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाने में सिर्फ 8 करोड़ लगे थे, लेकिन कमाई के मामले में इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में।

साल 2006 में रिलीज हुई थी फिल्म Vivah

Vivah
Vivah

इस फिल्म का नाम विवाह (Vivah) है। ये एक रोमांटिक-फैमिली ड्रामा फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म को कंपोज म्यूजिक दिवंगत म्यूजिक कंपोजर रवीन्द्र जैन ने दिया था और सूरज बड़जात्या ने डायरेक्शन में किया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे।

साथ ही आलोक नाथ, अमृता प्रकाश, अनुपम खेर, समीर सोनी, मनोज जोशी और लता सभरवाल भी नजर आए थे। ये फिल्म साल 2006 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने रातोंरात शाहिद कपूर और अमृता राव की किस्मत बदल दी थी।

8 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म Vivah

Vivah
Vivah

बता दें कि विवाह (Vivah) फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनी थी। मेकर्स ने इस फिल्म पर बहुत बड़ा दांव खेला था। लेकिन दांव खेलने के बाद मेकर्स मालामाल हो गए थे। हालांकि फिल्म को लेकर पहले कहा गया था कि ये फिल्म फ्लॉप साबित होगी। हालांकि इस फिल्म की कहानी को दर्शकों का दिल जीत लिया था और थिएटर में फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 377 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का क्रेज आज तक खत्म नहीं हुआ है। फिल्म के लीड रोल से शाहिद और अमृता ने जान डाल दी थी।

टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप 2025, 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल, रोहित-कोहली-जडेजा बाहर

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी Vivah

Vivah
Vivah

फिल्म विवाह (Vivah) को आईएमडीबी ने 6.7 की रेटिंग दी थी। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज आज भी देखने को मिलता है। आज के दौर में भी इस फिल्म को टीवी पर देखना लोग पसंद करते हैं।  सूरज बड़जात्या की फिल्म को फैंस खूब पसंद करते हैं। फिल्म ने 6 गुना ज्यादा कमाई की थी।

इस फिल्म में एक घरेलू लड़की के सुंदर और सुशील संस्कार दिखाए गए थे। एक्ट्रेस ने अपने इस किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे गूगल प्ले पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस का 6 बच्चों के बाप पर आया दिल, दो शादियों के बावजूद तीसरी शादी के लिए हुई तैयार