Vivek Oberoi: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। एक वक्त तो ऐसा था कि उनका करियर पूरी तरह से फ्लॉप ही हो गया था। एक्टर ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। फ्लॉप एक्टर होने के बाद भी विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की कमाई की बात करें तो इस मामले में वह बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ते हैं।
बता दें कि हाल ही में एक्टर एक शानदार रोल्स रॉयस कलिनन कार के मालिक बने हैं, जिस वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है। ऐसे में लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि उन्होंने यह कार कैसे खरीदी, खासकर जब उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं।
सलमान से लड़ाई के बाद बदली Vivek Oberoi की लाइफ
बहुत से लोग ये बात नहीं जानते हैं कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने सिनेमा के बाहर भी काफी प्रॉपर्टी बना ली है और वह इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। बता दें कि एक्टर ने 2002 में फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो उनके लिए एक बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद वह साथियां, मस्ती और ओमकारा जैसी फिल्मों में नजर आए। उस समय उनका करियर पीक पर था। लेकिन ऐश्वर्या राय से नजदीकियों और सलमान खान से विवाद ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया। कहा जाता है कि सलमान की वजह से उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थी।
1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Vivek Oberoi
इसके बावजूद विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपना काम जारी रखा और फिर से खुद को संभाला और क्षेत्रीय सिनेमा, खासकर तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया, साथ ही पॉपुलर वेब सीरीज इनसाइड एज में भी काम किया। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि उन्हें सफलता अपने एक्टिंग करियर से नहीं बल्कि एक बड़ा बिजनेस खड़ा करने से मिली है।
द स्टेट्समेन की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की कुल संपत्ति करीब 1200 करोड़ रुपये है, जो कई बड़े एक्टर्स जैसे रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन से भी अधिक है। वहीं जब उन्होंने अचानक रोल्स रॉयस जैसी कार खरीदी तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन लोगों को शायद ये पता नहीं है कि विवेक ने सावधानीपूर्वक एक ऐसा व्यापारिक साम्राज्य बनाया है जिससे अधिकांश भारतीय उद्यमी ईर्ष्या करेंगे।
Vivek Oberoi ने ऐसे बनाया अपना साम्राज्य
बता दें कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपने करियर की शुरुआत में ही रियल एस्टेट में निवेश किया था। उन्होंने कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर नामक एक कंपनी शुरू की, जो प्रॉपर्टी के काम से जुड़ी है। इसके अलावा, वह मेगा एंटरटेनमेंट नामक एक इवेंट मैनजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं। वहीं वह Aqua Are नामक एक 2300 करोड़ रुपये के रियेल एस्टेट प्रोजेक्ट से भी जुड़े हुए हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रास अल खैमा में स्थित है। इसके अलावा वह Svarnim University के भी सह-संस्थापक हैं।
ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने आधी रात में छोड़ा अपना घर, सड़कों पर भटकने के लिए हुई मजबूर, बोलीं – ‘मेरे पिता ने…..’