टाइम गॉड बनते ही विवियन डीसेना ने दिखाए अपने असली रंग, 2 कंटेस्टेंट्स के लिए बने जेलर, अंधेरी जेल में भेजा

Vivian Dsena:सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। टीवी एक्टर विवियन डीसेना घर पर रूल कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें नया टाइम गॉड बनाया गया है। एक्टर ने जैसे ही ये गद्दी संभाली है वो पहले से ज्यादा पावरफुल नजर आ रहे हैं। पावर मिलते ही विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का अंदाज पूरी तरह बदल गया है और व घरवालों पर हुकूमत करते नजर आ रहे हैं।

Vivian Dsena ने दिखाए अपने तेवर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विवियन डीसेना पहले खाने को लेकर अकड़ दिखाएंगे फिर शहजादा धामी से उनकी बहस होगी। इस बहस में शहजादा उन्हें कहेंगे कि टोन नीचे करो तो विवियन उन्हें एटीट्यूड दिखाते हुए कहेंगे कि टोन नीचे नहीं होगी। फिर शहजादा कहते हैं कि वो टाइम ऑफ गॉड होंगे, लेकिन भगवान नहीं हैं। लेकिन टाइम ऑफ गॉड बनकर विवियन बिग बॉस के घर में हंगामा करने के लिए तैयार हैं। ना सिर्फ शहजादा बल्कि वो श्रुतिका से भी भिड़ने वाले हैं।

बिग बॉस में दिखेगा Vivian Dsena का तांडव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की श्रुतिका से सफाई को लेकर बहस होगी। वो श्रुतिका को दिखाएंगे कि उनकी सफाई के बाद भी घर में कितनी धूल है। वो श्रुतिका को बताएंगे कि उन्हें क्या-क्या क्लीन करना है। जब श्रुतिका नहीं मानेगी तो एक्टर का बॉसी रूप देखने को मिलेगा। वो कहेंगे कि सब कुछ क्लीन हो जाना चाहिए। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि किस तरह विवियन को जो सही लगेगा वो घर में वही करने वाले हैं। उनके पास उन लोगों से बदला लेने का भी मौका है जब बिग बॉस उन्हें 2 सदस्यों के नाम बताने को कहेंगे जिन्हें वो जेल की सजा देने वाले हैं।

इन दो कंटेस्टेंट को जेल में भेजेंगे Vivian Dsena

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

जब बिग बॉस ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से पूछा कि वो शो में शामिल कंटेस्टेंट में से किसे शो से बाहर करना चाहेंगे। तब सभी घरवालों ने इस सवाल का जवाब पूछा। कुछ ने कहा कि विवियन चाहते हैं कि ईशा जेल में जाए, तो कुछ लोग बोले शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को बिग बॉस के घर की जेल में जाना चाहिए। लेकिन असल में विवियन पहले ही फैसला ले चुके थे। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वो चाहते हैं रजत दलाल और श्रुतिका बिग बॉस के अगले आदेश तक घर में बनाई गई जेल में कैद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘रामायण ‘ की सीता दीपिका चिखलिया ने पिछले चार सालों से नहीं मनाई हैं दिवाली, भगवान राम से जुड़ी है खास वजह

Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस के लिए दांव पर रखा अपना सम्मान, किया ऐसा काम आप भी ठोकेंगे सलाम