Watch-2024-Webseries-From-Panchayat-3-To-Hiramandi-These-Webseries-Of-The-Year-2024-Won-The-Hearts-Of-Fans

Watch 2024 Webseries: साल 2024 ओटीटी इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल दर्शकों को एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिले। ओटीटी पर इस साल कई बेहतरीन बॉलीवुड सीरीज और वेबसीरीज (Watch 2024 Webseries) रिलीज हुईं। कुछ सीरीज के अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस साल कुछ ऐसी सीरीज रिलीज हुई, जिन्हें अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो साल खत्म होने से पहले देख डालिए। चलिए आपको बताते हैं साल 2024 की उन सीरीज के बारे में जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया।

1.हीरामंडी

Heeramandi
Heeramandi

साल 2024 में संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज (Watch 2024 Webseries) हीरामंडी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। ये इस साल की सबसे खास सीरीज रही। सीरीज में कई बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आए। जिनमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, शेखर सुमन से लेकर फरदीन खान तक का नाम शामिल है। अगर आपने अभी तक इस वेबसीरीज को नहीं देखा है तो इसे नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें।

2.मिर्जापुर 3

Mirzapur 3
Mirzapur 3

इस वेबसीरीज (Watch 2024 Webseries) के तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साल 2024 में अली फजल और पंकज त्रिपाठी स्टार मिर्जापुर 3 ने खूब चर्चा बटोरी। बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। इस सीरीज को दो सीजन की तरह फैंस ने खूब पसंद किया। आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

3.पंचायत 3

Panchayat 3
Panchayat 3

फुलैरा गांव की परेशानियों के साथ लौटी पंचायत सीरीज (Watch 2024 Webseries) के तीसरे पार्ट को भी फैंस ने खूब प्यार मिला। अमेजन प्राइम पर आई इस सीरीज को साल 2024 में सबसे ज्यादा देखा गया। इस सीरीज को 28.2 मिलियन लोगों ने देखा।इस सीरीज में सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार और भूषण यानी दुर्गेश कुमार को फैंस बहुत पसंद किया। पंचायत 3 गांव की राजनीति और उससे कैसे निपटा जाता है, उससे संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करती सीरीज है।

4.मामला लीगल है

Maamla Legal Hai
Maamla Legal Hai

नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज (Watch 2024 Webseries) मामला लीगल है भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। इस मजेदार कॉमेडी से भरपूर सीरीज को लोगों ने जमकर देखा। रवि किशन के फनी रोल ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। सीरीज में निधि बिष्ट और नैना ग्रेवाल का मजेदार रोल था जिसने सीरीज की व्यूरशिप को बढ़ा दिया था।

5.गुल्लक 4

Gullak 4
Gullak 4

हर इंडियन फैमिली ने इस सीरीज के सीजन 4 को बहुत प्यार दिया। सोनी लिव पर आई ये मजेदार फैमिली ड्रामा सीरीज (Watch 2024 Webseries) साल 2004 की फेवरेट सीरीज की लिस्ट में शामिल है। 7 जून को रिलीज हुई इस सीरीज को घर-घर में देखा गया। अगर आपने ये सीरीज अभी तक नहीं देखी है तो आपको इसे जरूर देखना चाहिए। सीरीज के बाकी तीन पार्ट भी बहुत मजेदार हैं।

6.कोटा फैक्ट्री

Kota Factory 3
Kota Factory 3

कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। जितेंद्र कुमार ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया। इस बार भी वह सबके फेवरेट जीतू भैया बनकर छा गए। नेटफ्लिक्स पर आई इस वेब सीरीज (Watch 2024 Webseries) ने इस साल लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। साल 2024 में कोटा फैक्ट्री 3 को खूब देखा गया। इस सीरीज को लगभग 14 मिलियन व्यूज मिले।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2024, इन सितारों का हुआ तलाक, लिस्ट में ऐश्वर्या से लेकर ईशा तक का नाम है शामिल

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कोच गंभीर के सबसे बड़े दुश्मन को भी जगह