Watch-These-5-Hindi-Movies-On-Dussehra

Hindi Movies : इस वर्ष दशहरा 12 अक्टूबर को यानि आज पूरे देश में धूमधाम मनाया जा रहा हैं. ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. जहां कुछ फेस्टिवल टूर का प्लान बनाया जा रहा है तो सिनेमा प्रेमी ऐसी हिंदी फिल्मों (Hindi Movies) की तलाश में होंगे जो उनके इस दिन को और भी खास बना दे. आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ फिल्में लेकर आए हैं, जिनमें आपको राम-रावण और रामायण की झलक देखने को मिलेगी.

ये फिल्में आपके दशहरा को और भी शानदार बना देंगी. दिन में आप इन फिल्मों (Hindi Movies) का मजा ले सकते हैं और रात में दशहरा और रावण दहन का आनंद ले सकते हैं. फिर देर किस बात की. आइए इन फिल्मों पर नजर डालते हैं.

1. बजरंगी भाईजान

Hindi Movies

सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म (Hindi Movies) ‘बजरंगी भाईजान’ दशहरे के फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर देखा जा सकता है. जिसे देखने के लिए काफी अलग एक्सपीरियंस मिलते हैं. इस फिल्म के एक खास गाने ‘तू चाहिए’ में रामलीला का सीन भी आता है. जो इस त्योहार की खूबसूरती को बयां करता है. फिल्म (Hindi Movies) में इमोशंस का अद्भुत मिश्रण है, जो दर्शकों को जोड़ता है. अगर दशहरा के मौके पर इस फिल्म का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं.

2. कहानी

Hindi Movies

विद्या बालन की फिल्म (Hindi Movies) ‘कहानी’ में बुराई पर अच्छाई की जीत को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है. हिंदी फिल्म कहानी में विद्या का किरदार कोलकाता में दुर्गा पूजा के समय अपने खोए हुए पति की खोज करता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, विद्या को अपने पति की मौत के पीछे अपराधी का पता चलता है. ये खोज उसे विजयादशमी के दिन उस शख्स के सामने लाती है.

3. रा.वन

Hindi Movies

बॉलीवुड फिल्म (Hindi Movies) ‘रा.वन’ में दर्शकों को एक नई तरह की रामायण देखने को मिलती है. इस फिल्म में शाहरुख खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जबकि अर्जुन ने विलेन का रोल निभाया है. फिल्म (Hindi Movies) का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है जो इसे और भी खास बनाता है. ‘रा.वन’ में टेक्नोलॉजी और स्टोरी टेलिंग का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. जो इसे एक अलग अनुभव देता है. आप इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं और अपने दशहरा की छुट्टियों को नए तरह की रामायण देख सकते हैं.

4. मरजावां

Hindi Movies

फिल्म (Hindi Movies) मरजावां में सिद्धार्थ का अलग ही अंदाज देखने को मिला. इस फिल्म में एक सीन है, जिसमें रावण दहन की पहली झलक दिखाई देती है. इस फिल्म के लिए भी बेस्ट रैंक मिल सकती है. फिल्म में विलेन की भूमिका में रितेश देशमुख को रावण के रूप में दिखाया गया है.

5. कलंक

Hindi Movies

आलिया भट्ट, वरुण एक्टर, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा को देखा गया था. फिल्म (Hindi Movies) में रावण दहन का एक सीन भी दिखाया गया हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर देखा जा सकता है. फिल्मी गानों में राम, सीता और लक्ष्मण की छवि दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी

"