ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां छोटे-बड़े ऐक्टर्स को अपनी कला दिखाने का मौका दिया जाता है। ओटीटी पर आए दिन कई प्रकार की Webseries रिलीज होती रहती है। वहीं, इन वेबसीरीज पर लोगों द्वारा क्वालिटी कॉन्टेंट को ज्यादा पसंद किया जाता है। यहीं कारण है कि तमाम बड़े- बड़े सितारें भी ओटीटी की तरफ रूख कर रहे हैं। हाल ही में एक एक्ट्रेस अपने बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें ये कोई और नहीं राजसी वर्मा (Rajsi Verma) है, जिनकी Webseries देख कर एक पल के लिए आपके भी पसीने छूट जाएंगे।
राजसी वर्मा की ‘पलंग तोड़ दामाद जी’ Webseries
ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है, जहां आए दिन एक से बढ़कर एक Webseries देखने को मिलती रहती है। फैंस भी इन वेबसीरीज का जमकर लुफ्त उठाते है। वहीं, इन दिनों Rajsi Verma की वेबसीरीज पलंग तोड़ काफी सुर्खिया बटोर रही है। इस वेब सीरीज में राजसी ने जमकर बोल्डनेस का तड़का लगाया है। ये उन वेबसीरीज में शुमार है जिसे कोई भी परिवार के साथ नहीं देख सकता है।
इस Webseries में सास का किरदार निभा रही है राजसी
पलंग तोड़ दामाद जी Webseries में राजसी वर्मा ने सास का किरदार निभाया है। लोग इस बात से हैरान है कि सास के किरदार में इन्होंने जमकर बोल्डनेस का तड़का लगाया है। इस वेबसीरीज में राजसी के इतने इंटिमेट सीन है कि एक पल को कोई भी शर्म से लाल हो जाएंगा। इस सीरीज में उनका नाम रंजना है, जिसके कारण ये इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रही है।
जमकर दिए इंटिमेट सीन्स
पलंगतोड़ Webseries में Rajsi Verma ने इतने इंटिमेट सीन दिए हैं , कि बोल्डनेस और हाटनेस की सारी हदें पार कर दी हैं । बता दें ये कोई पहली बार नहीं जब राजसी ऐसे इंटिमेट सीन्स करते नजर आई हो, इससे पहले भी राजसी को कई वेबसीरीज में देखा गया है। वहीं ये रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड है। इनका सोशल मीडिया अकाउंट बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है। अकसर राजसी अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर कर फैंस को अपना दीवाना बना देती है।