Diljit Dosanjh: वर्ष 2025 में जहां भारी बारिश के कारण सितंबर में भी मौसम सुहावना रहेगा, वहीं देश के कई इलाकों में बाढ़ के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. पंजाब में भी यही देखने को मिल रहा है. पंजाब में आई बाढ़ के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लाखों लोग इस दौरान प्रभावित हुए हैं.
ऐसे में अब धीरे-धीरे सितारे बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बड़ा दिल दिखाते हुए 1-2 नहीं बल्कि 20 गांवों को गोद लेने की बात कही है.
Diljit Dosanjh ने किया नेक काम
View this post on Instagram
दुनिया भर में मशहूर अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी सांझ फाउंडेशन के तहत अमृतसर और गुरदासपुर के 20 बाढ़ प्रभावित गाँवों को गोद लिया है. दिलजीत ने इसके लिए पूरी योजना भी बना ली है और वह तीन अलग-अलग चरणों में लोगों की मदद के लिए तैयार हैं.
पहले चरण में जनता को तिरपाल, दवाइयाँ और सोलर लाइटें दी जाएँगी. इसके बाद, दूसरे चरण में गोद लिए गए गाँवों का सर्वेक्षण किया जाएगा और ज़रूरत के अनुसार मदद दी जाएगी. इसके बाद तीसरे चरण में बाढ़ से प्रभावित मकानों का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
Also Read…क्रिकेट का महामुकाबला फिर कब? IND vs PAK टकराव की तारीख नोट कर लीजिए
जानें Diljit की नेटवर्थ
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने कॉन्सर्ट्स के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल उनके दिल-लुमिनाती टूर ने सबका ध्यान खींचा था. इस टूर के टिकट 3,999 रुपये से शुरू होकर प्री-सेल में 20,000 रुपये तक पहुँच गए थे.अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 172 करोड़ रुपये है.
अभिनेता कोका-कोला, फिला और मारियो जैसी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं और इससे अच्छी खासी कमाई करते हैं. इसके अलावा, उन्होंने परिधान ब्रांड वीयर्ड 6 और अर्बन पेंडू में भी निवेश किया है. अभिनेता प्रत्येक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
इन फिल्मों में किया काम

दिलजीत दोसांझ की बात करें तो वह एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके प्रशंसक न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पाए जा सकते हैं. दिलजीत दोसांझ के गानों के साथ-साथ उनकी फिल्में भी दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है।दिलजीत दोसांझ के पास आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से बॉर्डर 2 और नो एंट्री 2 सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।