What Is The Story Of 'Udaipur Files' And Who Is Kanhaiya Lal? Know Why This Film Is Being Discussed All Over The Country
What is the story of 'Udaipur Files' and who is Kanhaiya Lal? Know why this film is being discussed all over the country

Film: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म (Film) ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. सुखेर स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में फिल्म का पहला शो लगा, जहां कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण अपने पिता की फोटो हाथों में लेकर फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ देखते समय कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण ने अपने पिता की तस्वीर अपने बीच वाली सीट पर रख ली.

सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

Udaipur Files
Udaipur Files

बुकिंग के दौरान तस्वीर रखने के लिए यह सीट पहले से ही आरक्षित थी. इस दौरान मॉल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही, आने-जाने वालों के दस्तावेज़ भी चेक किए गए. फिल्म (Film) में पिता की गर्दन काटने का सीन देखकर दोनों बेटे रोने लगे. कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा कि लंबे संघर्ष और कानूनी चुनौतियों के बाद फिल्म रिलीज़ हुई है. इसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, लेकिन समीक्षा के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि फिल्म किसी भी समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचाती है, इसलिए इसकी रिलीज को मंजूरी दे दी गई.

Also Read…शिव के वेश में दरिंदा, बच्चियों और औरतों को बनाता था अपना शिकार, फिर हरिद्वार में भी कर डाला कांड

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म (Film) ‘उदयपुर फाइल्स’ की कहानी राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले एक दर्जी कन्हैया लाल के बारे में है. जून 2022 में मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस ने कथित तौर पर कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी. यह मामला उस समय काफी चर्चा में रहा था. इस फिल्म में अभिनेता विजय राज ने कन्हैया लाल का किरदार निभाया था.

फिल्म विवादों में क्यों घिरी है?

फिल्म (Film) ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ से पहले अदालत में एक याचिका दायर की गई थी। इससे इसकी रिलीज़ टल गई। यह याचिका कन्हैया लाल मामले के आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद ने दायर की थी. आरोपियों ने सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि फिल्म का ट्रेलर और प्रचार सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ लग रहे हैं। इस समय फिल्म रिलीज़ करने से उनके मामले पर असर पड़ेगा। लंबे इंतज़ार के बाद ही फिल्म को अदालत से रिलीज़ की अनुमति मिल पाई।

Also Read…कैंसिल हुई सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, वजह जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...