Raveena Tandon: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बीते दशक की टॉप एक्ट्रेस रही है। रवीना ने साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म हिट साबित हुई थी, इसी के साथ एक्ट्रेस को (न्यू फेस) फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। रवीना अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी है। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में वह काफी शर्मीली किस्म की हुआ करती थी,लेकिन फिर उनकी फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद वह स्ट्रॉन्ग बनीं।
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Raveena Tandon
रवीना टंडन (Raveena Tandon) मुंबई की रहने वाली हैं और उनकी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ कॉलेज भी मुंबई से हुई है। उन्होंने जमुनाबाई नरसी स्कूल से और मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। रवीना कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। हालांकि उनकी खूबसूरती को लेकर हमेशा कॉम्पलीमेंट्स मिलते रहते थे और इसी बीच उन्हें फिल्मों में ब्रेक भी मिल गया। रवीना ने खुद इस बात का जिक्र किया कि वो एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं और कई बार फिल्मों के ऑफर छोड़ देती थीं।
शर्मीली किस्म की थी Raveena Tondon
सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के चैट शो में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बताया था कि अपने शुरुआती दिनों में वह बेहद शर्मीली और झिझक में रहती थी। एक बार जब वह बस में बैठी थी तो एक बूढ़ा शख्स उनकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया और उन्हें छेड़ना शुरू कर दिया। वो शख्स उनकी तरफ खिसकता ही जा रहा था और वह बस असहज होने के सिवा कुछ नहीं कर पा रही थीं। वहीं एक आदमी और था जो उस शख्स की इस हरकत को देख रहा था।
डर से रोने लगी थी एक्ट्रेस
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बताया कि ‘सांता क्रूज पहुंचने से पहले उस व्यक्ति ने उस बूढ़े शख्स का कॉलर पकड़ कर चिल्लाते हुए कहा – क्या कर रहे हो तुम ये बच्ची है। यह देख में सहम गई, मेरी आंखों में आँसू थे। जैसे ही बस स्टॉप आया में तुरंत बस से नीचे उतर गई। आज में उस बात को याद करती हूं और रिलाइज करती हूं कि मुझे उस आदमी का शुक्रिया अदा करना चाहिए था। यह चीजें मुझे स्ट्रॉनंग और बोल्ड बनाती गईं। इसके बाद मैंने सोचा कि अब कोई ऐसा करे तो तगड़ा जवाब दूं।’ ये घटना रवीना के स्कूल से पास आउट होने के कुछ दिन बाद की थी।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को बर्थडे विश करना फैंस को पड़ा भारी, मन्नत के बाहर हुआ ऐसा कारनामा, दर्ज हुआ केस
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 के बीच ये भारतीय खिलाड़ी बना पिता, घर आई नन्ही परी