When-Aditya-Pancholi-Fell-In-Love-With-23-Years-Younger-Kangana-Ranaut-They-Lived-Together-Like-Husband-And-Wife

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। 38 साल की उम्र में आज भी वह सिंगल है। उनके रिश्ते तो कई एक्टर्स के साथ रहे लेकिन कोई भी रिश्ता सफल नहीं हो पाया। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम सबसे पहले एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) से जुड़ा था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों की उम्र में 23 साल का अंतर था। एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत में आदित्य ने उनका बहुत साथ दिया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे।

Kangana Ranaut ने आदित्य पंचोली पर लगाए थे आरोप

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आदित्य पंचोली को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था। फिर अचानक करीब 10 साल बाद कंगना ने उन पर किडनैप करने से लेकर यौन शोषण तक के आरोप लगाए। कंगना ने एक इंटरव्यू में यहां तक कहा था कि आदित्य पंचोली उनके पापा की उम्र के है और उन्होंने कंगना को घर में कैद करके रखा था। कंगना का कहना था वो खुद को बचाने के लिए घर के फर्स्ट फ्लोर की खिड़की से कूद गई थी।

पति-पत्नी की तरह रहते थे कंगना रनौत-आदित्य पंचोली

Kangana Ranaut-Aditya Pancholi
Kangana Ranaut-Aditya Pancholi

आदित्य पंचोली ने 2008 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे। वो तीन साल उनके किसी दोस्त के घर पर रहे थे, इस दौरान वो अपने और कंगना के लिए मुंबई में यारी रोड पर घर भी बनवा रहे थे। आदित्य ने बताया कि उनकी कंगना से पहली मुलाकात 27 जून 2004 को यारी रोड पर ही हुई थी। उस वक्त कंगना के पास पैसे नहीं थे और वो काफी परेशान थीं। आदित्य ने ये भी बताया था कि उनके दोस्त ने उन्हें कंगना की मदद के लिए कहा था।

आदित्य पंचोली ने की थी Kangana Ranaut की पिटाई

Kangana Ranaut-Aditya Pancholi
Kangana Ranaut-Aditya Pancholi

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस आरोप को आदित्य पंचोली ने स्वीकार किया था। एक्टर का कहना था कि कंगना उन्हें धोखा दे रही थी। कंगना जब शाकालाका बूम बूम की शूटिंग के बाद जब साउथ अफ्रीका से लौटी तो उनकी नजदीकियां अपने को-एक्टर के साथ बढ़ गई थीं और ये बात उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई। जब वह साउथ अफ्रीका से लौटी थी तो मैंने उनके मैसेज पढ़े, जो उसने दूसरे एक्टर को भेजे। मैसेज ठीक नहीं थे। उन्होंने उस एक्टर के लिए भी वहीं शब्द यूज किये थे जो मेरे लिए यूज किए थे। तब पहली बार मैंने उसकी पिटाई की थी। आदित्य का कहना था कि वो पहली नजर में ही कंगना से प्यार करने लगे थे और उनके लिए सब करना चाहते थे, उन्होंने एक्ट्रेस की हर संभव मदद करने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें: सीएम अरविंद की बेटी हर्षिता के पास है टैलेंट का खजाना, पढ़ाई में है अव्वल, तो इन 2 ख़ास हुनर से कमा चुकी है नाम 

धवन-कार्तिक के बाद अब टीम इंडिया से संन्यास लेने की तैयार में है ये खूंखार गेंदबाज, जल्द करियर को कहेगा अलविदा