Chitrangada Singh: बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो कुछ ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेती हैं। इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक है बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) जिनकी खूबसरती के लाखों लोग दीवाने हैं। चित्रांगदा ने साल 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस अभिनेत्री ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बना ली और कई बड़े सितारों के साथ काम भी किया।
चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) बहुत ही शर्मिली एक्ट्रेस हैं,वह फिल्मों में इंटीमेट सीन करने से बचती हैं। उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आए लेकिन उन्होंने इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया। एक समय में उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कुछ ऐसा किया था जो हद से ज्यादा हॉट था। आइए आपको बताते हैं कि कैसे चित्रांगदा सिंह ने अक्षय कुमार के साथ कमरे में बंद होकर अपने सारे कपड़े उतारने का फैसला किया था।
फिल्म देसी बॉयज में चित्रांगदा ने अक्षय के सामने उतारे थे कपड़े

बता दें कि फिल्म देसी बॉयज में चित्रागंदा सिंह (Chitrangada Singh) अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। फिल्म में एक सीन था जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कॉलेज लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर रहे होते हैं और चित्रांगदा उन्हें चैलेंज करती है जिसमें अक्षय को चित्रागंदा के सवालों के जवाब देने थे और अक्षय के हर सही जवाब पर चित्रांगदा को अपने कपड़े उतारने थे। अक्षय कुमार चित्रांगदा के हर एक सवाल का सही जवाब देते है और वह अपनी बॉडी से कपड़े उतारने लगती है। उनका यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस सीन काफी पॉपुलर हुआ था और इस वीडियो को मिलियन में व्यूज मिले थे। चित्रांगदा सिंह और अक्षय कुमार की यह फिल्म सुपरहिट रही थी। हालांक चित्रांगदा बॉलीवुड में कुछ फिल्में करने के बाद इस समय लाइम लाइट से दूर हैं।
नवाजुद्दीन के साथ सीन करने से किया था मना

एक समय था जब शर्मीली चित्रांगदा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था। लेकिन जब ‘देसी बॉयज’ फिल्म में निर्देशक ने चित्रांगदा सिंह को यह कहा था कि उन्हें अक्षय कुमार के सामने अपने सारे कपड़े उतारने पड़ेंगे तो चित्रांगदा इस सीन को करने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गई थी। हालांकि चित्रांगदा के इस बोल्ड सीन को देखकर अक्षय कुमार ने शर्म से अपनी आंखें बंद कर ली थी।
चित्रांगदा का हो चुका है तलाक

बता दें कि हाल ही में चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया है। वह बहुत ज्यादा फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में काम करने के बाद चित्रांगदा ने लाइमलाइट से दूरी बना ली और शादी कर ली। चित्रांगदा ने गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी। लेकिन चित्रांगदा की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और साल 2014 में दोनों की शादी टूट गई और उन्होंने तलाक ले लिया। चित्रांगदा के एक बेटा भी है जिसका कस्टडी चित्रांंगदा को मिली। इसके बाद एक्ट्रेस ने अब तक दूसरी शादी नहीं की है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 जोड़ियों ने उड़ाई सात फेरों की धज्जियां, शादीशुदा होने के बाद भी बाहर बनाए संबंध