Rajesh Khanna: राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी थीं। उन्होंने लगातार 15 हिट फिल्म देकर इतिहास रच दिया था। एक्टर की दीवानगी को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। लड़कियों के बीच तो काका की पॉपुलैरिटी गजब की थी। उनका अपनी को-एक्ट्रेस के साथ भी शानदार रिश्ता रहा। उस जमाने में हर एक्ट्रेस राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ काम करना चाहती थीं।
राजेश खन्ना की कई हीरोइनों के साथ जोड़ी जमी थी लेकिन मुमताज (Mumtaz) के साथ कुछ खास थी। इन दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब रहते थे। राजेश खन्ना आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं जिनमें से एक मुमताज से जुड़ा हुआ है।
जब मुमताज के साथ जुड़ा Rajesh Khanna का नाम
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज की जोड़ी को उस समय की हिट जोड़ी कहा जाता था। इस जोड़ी की सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिस फिल्म में ये दोनों होंगे तो फिल्म हिट जरूर होगी। इन दोनों ने फिल्म दो रास्ते, सच्चा झूठा, आपकी कसम, रोटी, दुश्मन, बंधन जैसी फिल्मों में काम कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रिपोट्स के मुताबिक राजेश खन्ना मुमताज को पसंद करने लगे थे। कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां इस कदर बढ़ चुकी थी जिसे देखकर डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को जलन होने लगी थी।
मुमताज संग Rajesh Khanna की नजदीकी डिंपल को नहीं थी पसंद
जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का नाम मुमताज के साथ जुड़ने की खबर आने लगी तो ये बात डिंपल कपाड़िया को अच्छा नहीं लगी। जब भी राजेश खन्ना मुमताज के साथ कोई फिल्म करते थे तो डिंपल सेट पर पहुंच जाया करती थीं। डिंपल मुमताज को इतना नापसंद करने लगी थी कि उनकी शादी में भी नहीं पहुंची थी।
राजेश खन्ना अकेले उनकी शादी में गए थे। दोनों के बीच मुमताज को लेकर झगड़ा होने लगा था। यहां तक की डिंपल ने अपने एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि राजेश खन्ना के लिए मुमताज ही सही हमसफर होती, काका को उनसे ही शादी करनी चाहिए थी।
आखिरी पलों में मुमताज को देख रोने लगे थे राजेश खन्ना
एक बार जब मुमताज बीमार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को देखने पहुंची थी तो उन्हें देख काका रोने लगे थे। कैंसर से पीड़ित राजेश खन्ना अपने आखिरी पलों में बेहद शांत और भावुक हो गए थे। हॉस्पिटल में भर्ती राजेश खन्ना से मिलने जब मुमताज पहुंची तो उन्हें देख काका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राजेश खन्ना के साथ आखिरी पलों तक साथ रहने वाले भूपेश रसीन नाम के शख्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने जीवन के आखिरी पलों में काका किसी से बात करना भी पसंद नहीं करते थे। लेकिन जब मुमताज को देखा तो खुश हो गए और बात करने लगे।
ये भी पढ़ें: टीवी की छोटी आनंदी के साथ बॉडीगार्ड ने की थी गंदी हरकत, गलत तरीके से छुआ, बोलीं – ‘अगर मुझमें हिम्मत होती..’
संन्यास लेने पर बुरी तरह टूटे केन विलियमसन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही हो गए भावुक, दिया इमोशनल बयान