When-Dream-Girl-Was-Shocked-To-See-Rekha-In-The-Wedding-Dress-She-Said-Such-A-Thing

Rekha: बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपने करियर में कई बड़ी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते रेखा (Rekha) लाखों दिलों पर राज करती है। इसके अलावा रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। आज हम यहाँ  रेखा की जिंदगी से जुड़े उन तमाम किस्सों का जिक्र किया जाता है। बॉलीवुड (Bollywood) के शहँशाह अमिताभ बच्चन से रिश्ता टूटने के बाद रेखा (Rekha) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई थी और उन्होंने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ही शादी का फैसला लिया था।

मुकेश के साथ हेमा मालिनी से मिलने पहुंची थी Rekha

Rekha
Rekha

रेखा (Rekha) ने एक दिन अचानक मुकेश अग्रवाल से मंदिर में शादी कर ली थी। दोनों अपने इस फैसले से काफी खुश थे। इसके बाद रेखा मुकेश के साथ तुरंत अपनी खास दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी के घर उनको अपनी शादी के बारे में बताने के लिए पहुंची। उस वक्त उनके साथ धर्मेंद्र भी मौजूद थे। रेखा (Rekha) को मुकेश के साथ देखकर अचानक हेमा ने उनसे पूछा कि, ‘तुम ये मत कहना कि इस आदमी से शादी कर ली।’

‘बहुत ज्यादा अमीर है क्या?’

Rekha
Rekha

हेमा मालिनी के इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा (Rekha) ने उन्हें बताया कि दोनों ने शादी कर ली है। हेमा फिर हैरान होकर पूछती हैं कि, ‘बहुत ज्यादा अमीर है क्या?’ हालांकि रेखा (Rekha) ने उनके इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। रेखा (Rekha) की शादी के फैसले से हेमा मालिनी खुश थीं क्योंकि उस दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त थे।

ज्यादा समय तक नहीं टिकी थी शादी

Rekha
Rekha

बता दें कि, रेखा (Rekha) की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही रेखा का अपने पति से झगड़े होने लगे थे। बताया जाता है कि रेखा (Rekha) ने इस रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की थी। वह कई बार मुकेश से मिलने दिल्ली भी गईं लेकिन दोनों के दूरी इतनी आ गई थी कि सब खत्म हो गया। शादी के 6 महीने बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी जिसकी असल वजह डिप्रेशन बताई जाती है।

विराट कोहली पीते Evian का ये खास पानी, एक दिन में फूंक देते हैं लाखों रूपये, 1 लीटर की कीमत जान रह जाएगे दंग

"