Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। रवीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक यूजर ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग रवीना के साथ बहसबाजी और धक्का मुक्की कर रहे हैं और रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का आरोप
Allegedly Raveen Tondon’s car hit a Muslim woman. In this video she’s seen surrounded by MusIim mobs & she was requesting them to not hit her.
But CCTC footage tells a different story, her car didn’t even touch anyone.. pic.twitter.com/Htc6n2SRgr
— Mr Sinha (Modi’s family) (@MrSinha_) June 2, 2024
रवीना टंडन (Raveena Tandon) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस पर एक बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट और गालीगलौच करने का कथित आरोप लगा है। पीड़ित का आरोप है कि एक्ट्रेस ने बीती रात शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद रवीना को स्थानीय लोगों द्वारा घेरकर उन पर हमला करने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Raveena Tandon के घर के पास हुई घटना
Reports allege #RaveenaTandon and her driver assaulted an elderly woman near Rizvi Law College. @TandonRaveena purportedly intoxicated during the incident. Woman injured, family seeking help at Khar Police Station, reaching out to , @mieknathshinde.
cc- @mohsinofficail pic.twitter.com/1cjoVEXW9d
— Anshuddin-Abd al-Uzza-Aibak (@chad_mumbaikar) June 2, 2024
दरअसल ये घटना बीते शनिवार रात की है। रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन (Raveena Tandon) के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर तीन व्यक्तियों को टक्कर मारने का आरोप लगा है। इस मामले में डीसीपी राजतिलक ने जानकारी देते हुए बताया कि – एक शादी फंक्शन अटेंड कर एक बुजुर्ग महिला अपने घर की तरफ पैदल जा रही थी। उस वक्त रवीना जिस कार में बैठी थी,उस कार का ड्राइवर गाड़ी पीछे की ओर ले रहा था और ऐसे में महिला अपनी गलती से चलती कार से टकरा गईं। इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने नाराज होकर एक्ट्रेस के ड्राइवर से पूछा कि क्या वो कार उस पर चढ़ा देगा। हालांकि उस बुजुर्ग महिला को इस घटना में कोई चोट नहीं लगी है।
Raveena Tandon को बीच सड़क पर लोगों ने घेरा

महिला के साथ ड्राइवर की बहसबाजी सुनकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) गाड़ी से बाहर आई और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगीं तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर कुछ महिलाओं द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने का आरोप लगा दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस के धक्का-मुक्की भी की। वीडियो में रवीना को कहते हुए सुना जा सकता है, मुझे धक्का मत दो…कृपया मुझे मत मारो। वहीं इस घटना के बाद दोनों पक्ष मुंबई के पुलिस स्टेशन पहुंचे और लिखित में बयान दिया कि उन्हें कोई भी कंप्लेंट दर्ज नहीं करनी। वहीं अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह साफ कर दिया है कि महिलाओं के लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं,और इसमें रवीना की कोई गलती नहीं है।