When-Jaya-Bachchan-Lost-Her-Temper-After-Seeing-Aishwarya-Rais-Bold-Scene

Jaya Bachchan: बॉलीवुड का फेमस बच्चन परिवार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक हो सकता है। इस बीच जया बच्चन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह आजकल की फिल्मों पर निशाना साधते हुए नाम लिए बिना अपनी बहू ऐश्वर्या राय के बोल्ड सीन पर भड़कती नजर आ रही हैं। जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा था कि एक समय था जब डायरेक्टर केवल आर्ट बनाते थे लेकिन आज सिर्फ बिजनेस देखा जाता है।

सिनेमा देख परेशान हो जाती है Jaya Bachchan

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा था कि आज की फिल्मों में पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है। हो सकता है, वे अमीर देश हैं और उन्हें ज्यादा विकसित माना जाता है। लेकिन उनका मानना है कि भारतीय ज्यादा प्रगतिशील हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो आज के सिनेमा को देखती हैं तो परेशान हो जाती हैं। मन करता है कि कहीं शांत जगह पर चली जाऊं। उन्होंने कहा कि पहले खलनायिका और नायिका को दिखाया जाता था। लेकिन आज के वक्त खलनायिका की जरूरत नहीं है। हीरोइन ही वह कर लेती है जो खलनायिका करती थी।

ऐश्वर्या के बोल्ड सीन को लेकर भड़की Jaya Bachchan

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को पर्दे पर बोल्ड अवतार में कम ही देखा गया है। लेकिन एक फिल्म के लिए वह दायरे से बाहर आईं तो दर्शक भी उनका ये अंदाज देख दंग रह गए थे। बता दें कि ऐश्वर्या ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन दिए थे। हालांकि, इस पर अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने चुप्पी साध ली थी, लेकिन एक इवेंट में जया बच्चन (Jaya Bachchan) इस पर खुलकर बोलीं तो लगा कि कहीं न कहीं वह ऐश्वर्या पर अपना गुस्सा निकाल रही थीं।

”खोटा सिक्का चल गया”, केएल राहुल पर्थ टेस्ट में फिफ्टी के बावजूद हुए ट्रोल, तो यशस्वी जायसवाल की हुई तारीफ, यहां देखें रिएक्शन

शर्म नाम की चीज ही नहीं रह गई – Jaya Bachchan

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि हीरोइनें बस छोटे कपड़े पहनती हैं और नाचती हैं, आइटम डांस करती हैं। साथ ही ये भी कहा, ‘कि बॉलीवुड ने पैसों से शादी कर ली है।  बॉलीवुड की मूवीज मुंबई के लोग बनाते हैं जो कि पश्चिमी लोगों से प्रभावित होते हैं। वो सोचते भी वैसा ही हैं।’ वहीं 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में जया बच्चन ने फिल्मों को लेकर जो कहा उसे लोगों ने ऐश्वर्या राय के लिए उनकी नाराजगी समझा था।

अपने समय की तुलना करते हुए जया ने कहा था कि फिल्म मेकिंग अब बिजनेस हो गया है। हमारे समय में फिल्में आर्ट हुआ करती थीं। फिल्मों में प्यार को दिखाते हुए लोग अपनी सीमा भूल जाते हैं। शर्म नाम की तो चीज ही नहीं है।

ये भी पढे़ं: रेखा इन 5 बॉलीवुड सितारों को देख हो गईं थी बेकाबू, बिग बी भी नहीं रहे थे याद, सरेआम कर दिया था किस

"