Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच अनबन की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं। एक्ट्रेस को बच्चन फैमिली के साथ ना तो किसी इवेंट में और ना ही किसी फंक्शन में स्पॉट किया जाता है। अनंत-राधिका की शादी में भी ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। कहा तो ये भी जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच भी कुछ ठीक नहीं है और जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं।
हालांकि, इन खबरों को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। इस बीच ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।
जया बच्चन ने Aishwarya Rai के लिए कही थी ये बात

बच्चन परिवार के साथ अनबन की खबरों के बीच अब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को अपनी सास जया बच्चन के साथ स्पॉट नहीं किया जाता है। लेकिन एक समय ऐसा था जब जया बच्चन अपनी बहू की तारीफ करते नहीं थकती थीं। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब अपनी सास की बात सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आंसू आ गए थे। बात उस समय की है जब अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी। शादी के बाद जया फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में गईं थी, जहां उन्होंने अपनी बहू को लेकर दिल छू लेने वाली बातें कह दी थीं, जिसे सुनकर मिस वर्ल्ड काफी इमोशनल हो गईं थीं।
सास जया की बात सुनकर रोने लगी थीं Aishwarya Rai
View this post on Instagram
वीडियो में जया बच्चन को कहते हुए देखा जा सकता है कि मैं एक बार फिर एक प्यारी सी लड़की की सास बन गई हूं, जिसके अंदर बहुत वैल्यूज और डिग्निटी है। मुझे उनकी स्माइल भी बहुत प्यारी लगती है। मैं आपका बच्चन परिवार में वेलकम करती हूं। मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। वहीं ऑडियंस में बैठी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी सास जया बच्चन की इस स्पीच के बाद काफी इमोशनल हो जाती हैं। वे अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और रो पड़ती हैं। एक्ट्रेस के बगल में अभिषेक बच्चन भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
जया बच्चन ने की थी Aishwarya Rai की तारीफ

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब जया बच्चन ने अपनी बहू की तारीफ की थी। जया अपनी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की पहले भी कई बार पब्लिक में जमकर तारीफ कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने यह भी कहा था कि वह ऐश्वर्या के साथ बिल्कुल दोस्त की तरह रहती है और अगर उन्हें उनकी कोई बात बुरी लगती है तो वह सामने ही कह देती हैं।
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024 : इस साल बन रहा है ये अद्भुत योग, 9 दिनों तक माता की आराधना से भर जाएंगे भंडार