When-Madhuri-Dixit-Was-In-Demand-During-The-Kargil-War-Indian-Soldiers-Responded-Like-This

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर हर किसी के दिल में जगह बना ली थी। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते थे। माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था। 57 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की दिलकश अदाओं के सामने आज भी हर अदाकारा फीकी नजर आती है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताते जा रहे हैं कि कैसे जब पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध हुआ था तो उसमें आतंकवादियों ने माधुरी दीक्षित की डिमांड की थी।

कारगिल युद्ध से जुड़ा है Madhuri Dixit का नाम

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के हुस्न के चर्चे केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। यहां तक कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित का नाम कारगिल युद्ध से भी जुड़ा है। इस युद्ध के दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसकी आज भी चर्चा होती है। बता दें कि कारगिल युद्ध 1999 में मई के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था। ये 26 जुलाई तक चला।

पाकिस्तान ने की थी Madhuri Dixit की मांग

जब कारगिल युद्ध में होने लगी थी माधुरी दीक्षित की डिमांड, तब भारतीय सैनिकों ने ऐसे दिया था पाकिस्तानियों को जवाब 

कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों का जज्बा, उत्साह और जोश बुलंद था। वह पाकिस्तानी बंकरों के पास जा पहुंचे और दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने खड़े थे। तभी पाकिस्तानी सैनिकों के बीच से एक आवाज आई। हमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) दे दो, हम चले जाएंगे। बस फिर क्या था भारतीय सैनिकों ने अपने जोशीले अंदाज में ही पाक सेना को इसका जवाब दिया।

“बाकी 3 मैचों में…”, जिम्बाब्वे को 100 रनों से रौंदकर घमंड में चूर हुए शुभमन गिल, इन 2 खिलाड़ियों के बूते दे डाली चेतावनी

कैप्टन विक्रम बत्रा ने पाक सैनिकों को दिया था जवाब

जब कारगिल युद्ध में होने लगी थी माधुरी दीक्षित की डिमांड, तब भारतीय सैनिकों ने ऐसे दिया था पाकिस्तानियों को जवाब 

उस समय भारतीय सेना में बटालियन के कैप्टन विक्रम बत्रा ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) देने का जवाब अपनी एके-47 से फायरिंग करते हुए दिया। उन्होंने कहा, “विद लव फ्रॉम माधुरी।” उन दिनों ये घटना काफी चर्चा में रही थी। कैप्टन विक्रम बत्रा भारतीय सेना के एक ऐसे जवान थे जिनकी तारीफ पाकिस्तान भी करने पर मजबूर हो जाता था। पाकिस्तानी सेना उन्हें शेरशाह कहा करती थी।

ये भी पढ़ें: ‘कल हम थोड़ा…..’ ज़िम्बाब्वे को 100 रन से रौंदने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भरी हुंकार, विपक्षियों का किया अपमान

"