When-Mukesh-Ambani-Became-A-Beggar-From-Maharaj-In-Love-With-Nita-He-Was-Forced-To-Leave-Expensive-Cars-And-Travel-By-Bus

Mukesh Ambani : दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता। लेकिन अगर आप मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को सिर्फ एक बिजनेसमैन के तौर पर ही जानते हैं तो जरा रुकिए। उनकी जिंदगी का एक ऐसा पहलू भी है जिसे कम ही लोग जानते हैं और वो पहलू पत्नी नीता से उनके प्यार का है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी की प्रेम कहानी और उनके रिश्ते के बारे में कई दिलचस्प किस्से हैं, जिनमें से एक यह है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने नीता अंबानी के लिए मर्सिडीज छोड़कर बस में सफर किया। बता दें, उन दिनों मुकेश नीता के प्यार में इतने डूबे थे कि नीता के कहने पर उन्होंने बस से यात्रा करना शुरू कर दी थी।

Mukesh Ambani और नीता की खास लव स्टोरी

जब महाराज से भिखारी बन गए थे मुकेश अंबानी, पब्लिक बस में करते थे सफर, लेकिन नीता को नहीं पड़ रहा था कोई असर 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता की मोहब्बत बेहद फिल्मी अंदाज में शुरू हुई थी। कॉलेज में हुए एक डांस प्रोग्राम में मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को पहली बार देखा और मन ही मन उन्हें अपने घर की बहू बनाने का फैसला कर लिया। धीरूभाई ने नीता अंबानी को फोन किया और कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं। ये सुनते ही नीता अंबानी ने गुस्से से फोन काट दिया। धीरूभाई ने दोबारा फोन किया तो नीता अंबानी ने मजाक भरे अंदाज में कहा कि मैं एलिजाबेथ टेलर हूं और फोन काट दिया। तीसरी बार नीता अंबानी के पिता ने फोन पर बात की और बताया कि वह वाकई में धीरूभाई अंबानी ही थे।

 बस से सफर करने लगे थे Mukesh Ambani

जब महाराज से भिखारी बन गए थे मुकेश अंबानी, पब्लिक बस में करते थे सफर, लेकिन नीता को नहीं पड़ रहा था कोई असर 

मुकेश और नीता के परिवार ने जब दोनों को एक दूसरे के लिए पसंद कर लिया तो दोनों के बीच मुलाकातों का दौर चलने लगा। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  का एक-एक मिनट भले ही उनके व्यापार में व्यस्त रहता हो लेकिन नीता से मिलने के लिए वे वक्त निकाल ही लेते थे। नीता और मुकेश की जिन दिनों डेटिंग चल रही थी, तब मुकेश उन्हें अपनी मर्सडीज कार से घुमाने ले जाते थे।

एक दिन नीता ने उनसे कहा, ‘आपको मेरी तरह ‘बेस्ट’ बस से यात्रा करनी चाहिए, डबल डेकर बस में सबसे आगे की सीट सबसे अच्छी होती है। ‘नीता के ऐसा कहने के बाद मुकेश अंबानी बस से यात्रा करने लगे। नीता को वह सीट अच्छी लगती थी, क्योंकि वहां से समुद्र और उसकी रेत देखना उन्हें बहुत अच्छा लगता था। बस फिर क्या था दोनों का प्यार समुद्र की लहरों की तरह आगे बढ़ने लगा।

 ये 2 रूपये का नोट बना देगा आपको गरीब से अमीर, रातोंरात बन जाएंगे लखपति, नहीं पड़ेगी कभी कमाने की जरूरत  

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...