Posted inबॉलीवुड

जब नरगिस ने रेखा पर किया था सनसनीखेज खुलासा, कहा – ‘जाल में फंसाने वाली चुडै़ल हैं..’ 

When-Nargis-Said-That-Rekha-Is-Crazy-About-Men-She-Traps-Them-Some-Even-Consider-Her-A-Witch

Rekha: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों से भरी रही है। रेखा (Rekha) ने जितना नाम फिल्मों से कमाया,उससे कहीं ज्यादा चर्चा उनके अफेयर्स की रही। अमिताब बच्चन से लेकर विनोद मेहरा तक के साथ रेखा के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रेखा पर अक्षय कुमार और बिग बी का घर बर्बाद करने का भी आरोप लगा था। कहा जाता था कि रेखा, शादीशुदा मर्दों के लिए खतरा थी। एक्ट्रेस नरगिस ने तो रेखा को चुड़ैल और मर्दों को सिग्नल देने वाली बता दिया था।

Rekha से नफरत करती हैं जया बच्चन

जब नरगिस ने रेखा पर किया था सनसनीखेज खुलासा, कहा - 'जाल में फंसाने वाली चुडै़ल हैं..' 

एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को न पसंद करने वाले लोगों की लिस्ट में सबसे पहला नाम जया बच्चन (Jaya Bachchan) का है। दरअसल जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के अफेयर की जमकर चर्चा होती थी। हालांकि इस पर किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन कहा जाता है कि जया बच्चन को ये बिल्कुल पसंद नहीं था। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार जया बच्चन ने रेखा को उनके पति से काफी नजदीक खड़े होकर बात करने के चलते सरेआम थप्पड़ तक मार दिया था।

नरगिस ने Rekha को कहा था डायन और चुड़ैल

जब नरगिस ने रेखा पर किया था सनसनीखेज खुलासा, कहा - 'जाल में फंसाने वाली चुडै़ल हैं..' 

रेखा (Rekha) से सिर्फ जया बच्चन ही नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) भी खूब नफरत करती थीं। संजय दत्त की मां नरगिस दत्त को रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थीं। ये बात साल 1984 की है जब रेखा एक्टर संजय दत्त के साथ फिल्म जमीन आसमान की शूटिंग कर रही थीं। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के समय से संजय दत्त और रेखा के बीच अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि इस अफेयर के बारे में न तो कभी रेखा ने कुछ कहा है और न ही संजय दत्त ने। जब संजय दत्त की मां नरगिस दत्त को रेखा और उनके बेटे के अफेयर का पता चला तो उन्होंने रेखा को खूब भला-बुरा कहा था। एक बार तो उन्होंने गुस्से में आकर रेखा को डायन तक कह दिया था। उन्होंने रेखा के कैरेक्टर को लेकर भी कई तरह की बातें कही थीं।

मर्दों को जाल में फंसाती है Rekha

जब नरगिस ने रेखा पर किया था सनसनीखेज खुलासा, कहा - 'जाल में फंसाने वाली चुडै़ल हैं..' 

नरगिस ने 1976 में दिए एक इंटरव्यू में रेखा (Rekha) को कोसते हुए कहा था, ‘रेखा मर्दों को इस तरह के सिग्नल देती थीं कि जैसे वह आसानी से उपलब्ध हैं। जबकि कुछ लोगों की नजरों में वह किसी चुड़ैल से कम नहीं हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं रेखा को समझने लगी हूं। पर अब मैं उनकी प्रॉब्लम समझ गई हूं। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे कई बच्चों के साथ काम किया है जिन्हें साइकोलॉजिकल दिक्कते हैं। कुछ लोगों में होती हैं मनोवैज्ञानिक दिक्कतें। वह एकदम खोई रहती हैं। उन्हें एक मजबूत आदमी की जरूरत है।’ नरगिस ने कहा था वो मेरे बेटे से दूर रहे। उसने मेरे बेटे को भी फंसा लिया है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बाद उर्वशी रौतेला भी राजनीति में हुई एंट्री को तैयार, इस पार्टी से लड़ेगी लोकसभा चुनाव 2024

रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सरफराज़ खान के पिता के साथ इस टीम के लिए खेलते थे क्रिकेट