बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. बता दें कि इस समय सारा अली खान (Sara Ali Khan) धीरे-धीरे बॉलीवुड में एक सफल अभिनेत्री के रुप में अपना करियर बनाने की ओर अग्रसर हैं. बता दें कि एक बार उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा किया कि लोग उन्हें एक्ट्रेस ना समझकर एक भिखारन समझने लगे थे.
भिखारन समझ लोगों ने दिए पैसे
आपको बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. जहां वह अक्सर अपनी फनी तस्वीरें और वीडियो को शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया के अलावा वह रिल और रियल लाइफ में भी काफी चुलबुली हैं. दरअसल एक बार उन्होंने ऐसा कारनामा किया की लोग उन्हें भिखारन समझने लगे और उनके हाथ पर पैसे थमाने लगे.
सारा ने रख लिए सारे पैसे
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि- वह एक बार पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) , मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम (Ibrahim) के साथ घूमने गई थी. इस दौरान उनके माता पिता खरीदारी करने के लिए दुकान चले गए और मैं सड़कों पर भाई के साथ डांस करने लगी और वहां मौजूद लोग उन्हें भिखारी समझने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे भिखारी समझ कर पैसे देने शुरु कर दिए थे. सारा ने आगे कहा कि उन्होंने वह सारा पैसा रख भी लिया.
केदारनाथ से किया था डेब्यू
वहीं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) के फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुख्य भूमिका में थे. बता दें कि सारा को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद सारा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की है. हाल ही में रिलीज हुई ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) को लेकर उनके एक्टिंग की काफी सराहना भी हुई. फिलहाल इन दिनों वह अभिनेता विकी कौशल के साथ इंदौर में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.