Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल आइकॉन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस ने भले ही इंटरनेशनल पॉप स्टार निक जोनस से शादी रचाई है। लेकिन एक वक्त पर उनका नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। प्रियंका के अफेयर की चर्चा शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ रही। एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर को भी डेट किया था। हालांकि, उन्होंने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। खबरें ये भी आई थी कि जब पीसी के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी तो शाहिद कपूर ने ही घर का दरवाजा खोला थे। इस बात का जवाब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने काफी अच्छे से दिया था।
Priyanka Chopra के घर पड़ी थी आईटी की रेड
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जब रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत में पहुंची थीं तो इस बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, पहले तो एक्ट्रेस ने इनकम टैक्स की रेड को लेकर साफ किया था कि न ही कुछ प्रूव हुआ और ना ही उनके घर में कुछ कैश मिला। दूसरे और भी कई रूमर्स थे जोकि बेबुनियाद थे जिनके बारे में सुनकर मुझे बुरा फील हुआ। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जिस अखबार ने ये लिखा था शायद वो इनकम टैक्स विभाग के साथ मेरे घर पर आए होंगे, उनको दिखा होगा कि किसने दरवाजा खोला। हम लोग अभी इस पर बात कर रहे हैं। मजाक कर रहे हैं पर ये बहुत सस्ता मजाक है। जो भी लड़कियां यहां बैठी होंगी, वो समझ सकती हैं कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं। ये गलत है।’
जब Priyanka Chopra के घर पर मिले थे शाहिद कपूर
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे कहा, आप किसी अखबार के फ्रंटपेज पर ये हेडलाइन बना रहे हैं, इस बात को भूलकर कि आप किसी लड़की के बारे में बात कर रहे हैं जो अपने माता-पिता के साथ रहती है और मैं भी किसी की बेटी हूं, किसी की बहन हूं और आप इतनी सस्ती खबरें लिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे शाहिद कपूर उनके घर पर मौजूद थे और कहा, ‘जी हां। शाहिद मेरा पड़ोसी है और वह मेरे घर से तीन मिनट दूर रहता है। मुझे नहीं पता था कि और किसे फोन करूं। जिसको भी मैं फोन करती थी, वह कम से कम 20-25 मिनट लगाता तो मैंने शाहिद को फोन किया और इनकम टैक्स वालों को तो रहने ही दो। इस बात को ना तो मैंने कभी इनकार किया है और ना कभी झुटलाया है।’
विराट कोहली को अपना सब कुछ मान चुकी इस महिला क्रिकेटर के बदले रंग, अचानक इस खिलाड़ी से रचाई शादी
इन फिल्मों में नजर आए थे Priyanka Chopra-शाहिद कपूर
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे कहा, तो, अभी हम इस बात पर आ रहे हैं, ये भुलकर कि मेरी भी इज्जत है और मैं भी लड़की हूं। इसलिए, मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। प्रियंका और शाहिद पड़ोसी थे और दोनों ने कमीने और तेरी मेरी कहानी में साथ काम किया था। कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करने के दौरान ही दोनों करीब आ गए थे और एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।
ये भी पढ़ें: सिपाही भर्ती परीक्षा में 10 भूत हुए शामिल, लड़की के साथ कमर पर लटक लिखते रहे पेपर, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग