When Rekha Gave Such 3 Intimate Scenes From Bathtub To Bed
When Rekha gave such 3 intimate scenes from bathtub to bed

Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha)आज 10 अक्टूबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रही है।  रेखा ने अपनी अदाएं और एक्टिंग से फिल्मों में धमाल मचाया है। आपको बता दें, रेखा ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन देकर सनसनी भी मचा दी थी। अक्षय कुमार संग उनका कीचड़ वाला रोमांस काफी चर्चा में रहा था। आइए जानते है रेखा के कुछ ऐसे ही इंटीमेट सीन के बारें में जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Rekha ने अक्षय संग कीचड़ में किया था रोमांस

जब रेखा ने बाथटब से लेकर बेड पर दिए ऐसे 3 इंटीमेट सीन, देखकर एडल्ट स्टार भी खुद पर करने लगेंगी शर्म
Rekha

रेखा (Rekha) और अक्षय को 1996 में फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में साथ देखा गया था। इस फिल्म में रवीना टंडन भी लीड रोल में थी। फिल्म में रेखा माया के किरदार में नजर आईं। फिल्म में रेखा और अक्षय के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली। उनका सॉन्ग In The Night No Control काफी सेंसेशनल था। इस गाने में रेखा और अक्षय के कई इंटीमेट सीन हैं। उन्होंने कीचड़ में भी रोमांस किया था। उस समय इसकी काफी चर्चा हुई थी।

शेखर सुमन संग बेड पर किया रोमांस

जब रेखा ने बाथटब से लेकर बेड पर दिए ऐसे 3 इंटीमेट सीन, देखकर एडल्ट स्टार भी खुद पर करने लगेंगी शर्म
Rekha

फिल्म आस्था में रेखा (Rekha) का ओम पुरी और नवीन निश्चल संग इंटीमेट सीन देखने को मिले थे। फिल्म में रेखा ने बहुत बोल्ड सीन दिए थे। ये फिल्म 1997 में आई थी। फिल्म के पोस्टर भी काफी बोल्ड थे। फिल्म में रेखा और ओम पुरी पती-पत्नी के रोल में थे। इसके अलावा रेखा और शेखर सुमन के बीच भी एक बोल्ड सीन काफी खबरों में रहा है। फिल्म उत्सव में रेखा और शेखर सुमन साथ में नजर आए थे।

बाथटब में किया था रोमांस

जब रेखा ने बाथटब से लेकर बेड पर दिए ऐसे 3 इंटीमेट सीन, देखकर एडल्ट स्टार भी खुद पर करने लगेंगी शर्म
Rekha

फिल्म कामससूत्र में भी रेखा (Rekha) का बोल्ड अवतार देखने को मिला था। हालांकि, ये फिल्म सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन रेखा की काफी चर्चा हुई थी। जितेंद्र और रेखा को भी फिल्म एक साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। दोनों को फिल्म सौतन की बेटी में देखा गया था। उनका बाथटब वाला रोमांस काफी खबरों में रहा था। ये फिल्म 1989 में आई थी।  फिल्म में रेखा और जितेंद्र लवर के रोल में थे।

एक नंबर की पति चोर निकली ये 3 मशहूर एक्ट्रेसेस, तुड़वाएं सालों पुराने रिश्ते, एक ने तो बच्चों समेत छिना मर्द 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...