When-Salman-Khan-Showed-Generosity-Donated-Bone-Marrow-To-Save-The-Life-Of-A-Little-Girl

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को इंडस्ट्री का हाईपेड एक्टर कहा जाता है। भाईजान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। कहा जाता है कि जिस पर भी उनकी छाया पड़ गई उसकी किस्मत चमकना तय माना जाता है। इंडस्ट्री में बहुत ने न्यूकमर का सलमान ने करियर बनाया है। सलमान खान (Salman Khan) चैरिटा का काम भी दिल खोलकर करते हैं। ऐसे ही कई सालों पहले उन्होंने एक ऐसा काम किया था जिसकी वजह से वह उसे करने वाले भारत के पहले व्यक्ति बन गए थे।

Salman Khan ने डोनेट किया था बोन मैरो

Salman Khan
Salman Khan

बता दें कि कई साल पहले सलमान खान (Salman Khan) ने एक बच्ची की जान बोन मैरो डोनेट करके बचाई थी। इस तरह सलमान खान भारत के पहले बोन मैरो डोनर बन गए थे। एक बच्ची ब्लड कैंसर से जूझ रही थी जिसके इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। इस बच्ची की मां ने सलमान खान के सामने दूसरे लोगों से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सामने नहीं आया लेकिन बाद में सलमान सामने आए और उन्होंने वादा किया।

Salman Khan ने बचाई बच्ची की जान

Salman Khan
Salman Khan

दरअसल बात साल 2010 की है जब एक पूजा नाम की 4 साल की छोटी बच्ची को जिंदा रहने के लिए बोन मैरो की जरूरत थी। डॉक्टर्स का कहना था कि वह तभी जी सकती है जब उसका बोन मैरो ट्रांसप्लान्ट होगा। उस समय सलमान अपनी पूरी फुटबॉल टीम के साथ बोन मैरो डोनेशन के लिए आगे आए। लेकिन आखिरी मोमेंट पर बाकी सब पीछे हट गए। सलमान खान (Salman Khan) की इस नेक कोशिश में उनके भाई अरबाज खान भी शामिल हुए।

‘तेरी औकात है तो आकर दिखा..’, नीचता पर उतरा पाकिस्तान टीम का ये खिलाड़ी, धमकी सुन खौल उठेगा जय शाह का खून

Salman Khan ने पूरा किया अपना वादा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan Reels (@being__reels) 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जब उस महिला ने अपनी बेटी के लिए ऑडियंस में बैठे सभी लोगों से मदद मांगी तो सलमान खान (Salman Khan) ने वादा किया। एक्टर इस वीडियो में बोल रहे हैं कि वो अपना बोन मैरो टेस्ट कराएंगे अगर मैच कर गया तो वो उनकी पूरी मदद करेंगे। सलमान ने उस बच्ची की जान बचा ली और इसी के साथ वह भारत के पहले बोन मैरो डोनर बन गए। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने ये फैसला मैरो डोनर रजिस्ट्री, भारत को जरूरत पड़ने पर मदद करने की अपनी पहले की प्रतिज्ञा का पालन करते हुए लिया।

इतना ही उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जिससे कई लोगों की जान बची है। यहीं नहीं उनके ब्रांडेड बींग ह्यूमन स्टोर से होने वाली बिक्री का आधे से ज्यादा पैसा उनके ‘बींग ह्यूमन’ चैरिटी में ही जाता है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की हुई बुरी हालत, इस बीमारी की वजह से दिखना हुआ बंद, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल……