Sanjay Dutt: संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में आता है। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर के लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब नशे की लत के कारण उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों खतरे में पड़ गई थी। हाल ही में सजंय दत्त (Sanjay Dutt) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे वह उस दौरा से जुड़ा एक किस्सा बता रहे थे जब वह नशा करते थे और एक बार वो जब ड्रग्स के नशे में लगातार दो दिन तक सोते रहे थे। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।
ड्रग्स के नशे में दो दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त
View this post on Instagram
सलमान खान के शो दस का दम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान के साथ सजंय दत्त (Sanjay Dutt) और जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान संजय ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताया। संजय कहते हैं कि असल में उनके ड्रग्स लेने की लत इस कदर बढ़ गई थी कि उन्होंने एक बार ड्रग्स का ऐसा मिश्रण ले लिया कि वह लगातार दो दिन तक सोते रहे थे। उनकी हालत देखकर नौकर के होश उड़ गए थे।
Sanjay Dutt की हालत देख घबरा गया था नौकर
सजंय दत्त (Sanjay Dutt) ने आगे बताया कि जब करीब सुबह 7-8 बजे मैं उठा तो अपने घर के एक नौकर को बुलाया, जो सालों से घर पर काम करता था। मैंने उससे कहा कि मुझे कुछ खाने को दो बहुत भूख लगी है। संजय ने आगे बताया कि मेरी बात सुन नौकर रोने लगा। जब मैंने उससे पूछा कि वो रो क्यों रहा है तो उसने कहा कि आज दो दिन बाद आप बोले हो और खाना मांगा है। दो दिन दिन से आप सो रहे थे और सभी के उठाने पर भी नहीं उठे। इसलिए सभी घबरा गए थे।
खुद को आइने में देख चिल्लाने लगे थे Sanjay Dutt
सजंय दत्त (Sanjay Dutt) ने ये बात सुनी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने खुद को आइने में देखा तो वह हैरान रह गए। लगातार सोने की वजह से उनका चेहरा, आंखें और शरीर सूज गया था और खुद को ऐसी हालत में देखकर संजय दत्त को लगा कि उन्हें कुछ हो गया है। वह घबरा कर अपने पिता के कमरे में गए और पिता को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे और बोलने लगे मुझे बचा लो,मुझे बचा लो। संजय दत्त ने आगे बताया कि बस उसके बाद से मैंने ड्रग्स वगैरह का नशा एकदम छोड़ दिया। बस अब जिंदगी का नशा है।
ये भी पढ़ें: उम्र में अपने पतियों से बड़ी हैं अंबानी परिवार की बहुएं, छोटी बहु राधिका मर्चेंट की उम्र जानकर तो उड़ जाएंगे आपके होश