When-Shahrukh-Khan-Asked-Sania-Mirza-Why-Did-She-Marry-Shoaib-Malik

Sania Mirza: पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) का साथ छोड़ दिया है। लंबे समय से सानिया और शोएब के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। हाल ही में शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी शादी की तस्वीर पोस्ट कर ये कंफर्म कर दिया कि उनका और सानिया का रिश्ता खत्म हो गया है। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) संग तीसरा निकाह किया है।

शोएब मलिक ने की पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी

जब शाहरुख खान ने सानिया मिर्जा से किया था सवाल, क्या देखकर शोएब मलिक से शादी कर ली? किंग खान को मिला था ये जवाब

बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से तीसरी बार निकाह किया है। इससे पहले वो सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से साल 2010 में दूसरी शादी कर चुके हैं और सानिया से पहली उनकी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी (Ayesha Siddhiqui) थीं। अब सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी पत्नी बन गई हैं। शोएब मलिक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर पोस्ट कर अपने नए रिश्ते की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

शाहरुख ने पूछा था सानिया मिर्जा से सवाल

जब शाहरुख खान ने सानिया मिर्जा से किया था सवाल, क्या देखकर शोएब मलिक से शादी कर ली? किंग खान को मिला था ये जवाब

शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तीसरी शादी के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) एक इंडियन अवार्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख खान से मिले थे। जहां शाहरुख खान ने सानिया मिर्जा से कुछ सवाल किए थे। शोएब संग शादी के बाद सानिया उनके साथ एक अवॉर्ड सेरेमनी मे शामिल हुईं थी। जहां शाहरुख खान से सानिया से पूछा कि ‘उन्होंने आखिर शोएब मलिक से शादी क्यों की?’

शोएब मलिक को लेकर कही ये बात

Sania Mirza-Shoaib Malik
Sania Mirza-Shoaib Malik

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आगे पूछा कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) खूबसूरत है। क्रिकेट भी ठीक-ठाक खेल लेता है। लेकिन ऐसी क्या एक खास बात उनमें आपको लगी। जिसकी वजह से आपने उनसे शादी की। शाहरुख खान के सवाल पर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा था मैंने तो बहुत कुछ देखा ही नहीं,ये बहुत शर्मीले हैं। आपको इन्हें बात करना सीखाना पड़ेगा। सानिया के बाद शोएब मलिक से पूछा था कि तुम्हें सानिया के बारे में क्या अच्छा लगा जो तुम्हें उनसे मोहब्बत हो गई?

W,W,W,W… रवींद्र जडेजा की जगह खाने आया स्कूल टीचर का बेटा, वर्ल्ड कप में बजाया डंका, अकेले दम पर बांग्लादेश को रौंदा

शोएब मलिक ने दिया था ये जवाब

जब शाहरुख खान ने सानिया मिर्जा से किया था सवाल, क्या देखकर शोएब मलिक से शादी कर ली? किंग खान को मिला था ये जवाब

इस पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने कहा था कि सोचने का टाइम ही नहीं मिला उससे पहले ही सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी हो गई। शोएब के जवाब के बाद शाहरुख खान ने मजे लेते हुए कहा था कि तुम इंडिया में हो अभी तो गलती से भी पंगा नहीं लेना। शाहरुख का शोएब पर ये मजाक सुनकर लोगों की तालियां बजने लगीं।

इसके बाद शाहरुख ने पूछा कि पाकिस्तानी लड़कियों ने उनकी शादी के बाद उनसे ये नहीं पूछा, क्या वे मर गई थीं कि वे भारत से लड़की लेकर आए। शाहरुख के इस सवाल पर शोएब ने कहा कि पूछा था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया क्योंकि उनका जवाब खुद सानिया थीं। सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक शोएब मलिक (Shoaib Malik) के अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ये वीकेंड होगा एक्शन-ड्रामा, रोमांस से भरपूर, OTT पर ये 6 वेब सीरीज लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का