Kapil Sharma: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर ली है। ये शो नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। वहीं लंबे समय बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक साथ देखने को मिल रही है। 30 मार्च को शो का पहला एपिसोड सामने आया था जिसमें रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिध्दिमा के साथ नजर आए थे। वहीं अब शो के दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गेस्ट बनकर पहुंचे। क्रिकेट के दोनों धुरंधरों से कपिल शर्मा ने कई सवाल-जवाब किए। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपना एक टॉप सीक्रेट भी बताया।
कपिल के शो में पहुंचे क्रिकेटर रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर
https://www.instagram.com/reel/C5aAprpocAZ/?utm_source=ig_web_copy_link
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे एपिसोड में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर चीयर गर्ल्स के साथ एक गाड़ी पर पहुंचे। दोनों के मंच पर आते ही फैंस ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाने शुरू कर दिए। दोनों की काफी धमाकेदार तरीके से एंट्री हुई। इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने दोनों का इंट्रोडक्शन देते हुए श्रेयस पर चुटकी ली। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, जब बेटा कुछ नहीं कर पाता है तो पेरेंट्स कहते हैं कि शर्मा जी के बेटे को देखो। हमारा सौभाग्य है कि आज शर्मा जी का बेटा हमारे बीच है। यह कहते हुए कपिल ने श्रेयस की तरफ इशारा किया।
Kapil Sharma के शो में श्रेयर अय्यर ने बताया टॉप सीक्रेट
https://www.instagram.com/p/C5anmgmvmdb/?utm_source=ig_web_copy_link
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बातचीत के दौरान श्रेयर अय्यर अपना टॉप सीक्रेट शेयर करते नजर आए। दरअसल, कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब क्रिकेट के मैदान में श्रेयस बाउंड्री पर बॉल मारते हैं, तो कैमरा मैन ऑडियंस में बैठी लड़कियों पर कैमरा फोकस करता है। लड़कियां हाथ में मैरी मी का बोर्ड लिए चीयर करती हैं। इस पर कपिल ने श्रेयस अय्यर से पूछा कि क्या आप ऑडियंस में बैठी उन लड़कियों पर ध्यान देते हैं? इस पर क्रिकेटर ने मजेदार किस्सा सुनाया।
श्रेयस अय्यर ने सुनाया मजेदार किस्सा
https://www.instagram.com/reel/C5QDPC4SC3a/?utm_source=ig_web_copy_link
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सवाल का जवाब देते हुए श्रेयस अय्यर बोले, ‘मैं अब ऑडियंस में बैठी लड़कियों पर ध्यान नहीं देता हूं। हालांकि जब साल 2017 में मैं क्रिकेट खेलने मैदान में पहुंचा तो वहां ऑडियंस में बहुत खूबसूरत लड़की बैठी हुई थी। मैंने उसे देखकर हेलो किया। मैच खत्म होने के बाद मैंने सोचा था कि शायद वो मुझसे बातचीत करने की कोशिश करेगी। मैंने फेसबुक वगैरह भी देखा क्योंकि मुझे लगा था कि शायद उसका मैसेज आया होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद से मैं इन सब चीजों की ओर ध्यान नहीं देता हूं।
ये भी पढ़ें: नागिन बनकर फेमस हुई एक्ट्रेस, अब हुई पाई-पाई के लिए मोहताज, बद से बदतर हालत में बीता रही है जीवन