मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोई थप्पड़ मार सकता है ये हम सोच भी नहीं सकते हैं. सुनने में भी बड़ा अजीब लग रहा है कोई मेगास्टार को थप्पड़ मार सकता है. चलिए आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिसने अमिताभ बच्चन को थप्पड़ जड़ दिया था.
जानकारी के मुताबिक ये किस्सा अमिताभ बच्चन और बेहतरीन अदाकारा वहीदा रहमान से जुड़ा हुआ है. जिसमें वहीदा रहमान ने एक बार अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मारा था. इस बात का खुलासा खुद वहीदा रहमान ने एक टीवी शो में किया था. वहीदा ने बताया कि ये बात फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की शूटिंग के समय की, जिसमें एक सीन में मुझे बिग बी को एक जोरदार थप्पड़ मारना था.
फिल्म रेशमा और शेरा की शूट के लिए जब अमिताभ को वहीदा रहमान से खाना पड़ा थप्पड़
उन्होंने शो के दौरान बताया कि उनके लिए ये सीन करना कितने मुश्किल था. लेकिन निर्माता-निर्देशक सुनील दत्त ने वहीदा से कहा कि ‘अगर आप ठीक से ये शॉट नहीं करेंगी तो रिटेक करना पड़ेगा. जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन को कई बार थप्पड़ खाने पड़ेंगे. इसीलिए दिल मजबूत कीजिए और एक थप्पड़ मार दीजिए. आपके ऐसा करने से उन्हें बस एक थप्पड़ ही खाना पड़ेगा.
शूट के दौरान अमिताभ को थप्पड़ मारने से घबरा रहीं थी वहीदा रहमान, फिर इस वजह से दिया मार
बता दें इस सीन को शूट करते समय वहीदा रहमान ने अमिताभ को भी चेतावनी दे दी थी कि वह उन्हें बहुत जोर का थप्पड़ मारेंगी. इस पर अमिताभ ने कहा कि था कि ‘हां, कोई बात नहीं’ और वहीदा ने अमिताभ को जोरदार थप्पड़ मार दिया है. अमिताभ बच्चन की किस्मत अच्छी थी कि ये सीन एक ही टेक में पूरा हो गया. हालांकि शूट खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन अपने गाल पर पड़े थप्पड़ का रिप्लाई देने के लिए वहीदा के पास गए और उनसे कहा कि ‘वहीदा जी थप्पड़ वाकई काफी अच्छा था. खाकर जा आ गया.