When-This-Actress-Was-Scared-Of-Working-With-Madhuri-Dixit-She-Felt-Bad-After-Crying-On-The-Set-She-Called-Her-Mother-Out-Of-Fear

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक करिश्मा कपूर इन दिनों रियलिटी शो इंडियास बेस्ट डांसर 4 में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) शो में पहुंची थीं, जिनके साथ करिश्मा कपूर ने अपनी 27 साल पहले आई फिल्म दिल तो पागल है के गाने चक धूम धूम पर डांस किया था। ये वही फिल्म थी जिसे करिश्मा माधुरी की वजह से रिजेक्ट करना चाहती थी। उस वक्त लगभग हर एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

करिश्मा ने रिजेक्ट कर दी थी Madhuri Dixit संग फिल्म

Madhuri Dixit-Karisma Kapoor
Madhuri Dixit-Karisma Kapoor

शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर फीमेल लीड रोल में थीं। फिल्म में माधुरी को कास्ट कर लिया गया था। दूसरी एक्ट्रेस की तलाश थी। उस वक्त लगभग हर एक्ट्रेस ने माधुरी के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया था। करिश्मा कपूर भी इस फिल्म के लिए इंकार कर चुकी थीं। क्योंकि ये डांस फिल्म थी। फिल्म में माधुरी के डांस के साथ काम्पिटिशन करना था। करिश्मा को डाउट था और उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वो माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म और डांस कैसे करेंगी। लेकिन फिर भी करिश्मा ने ये फिल्म की।

Madhuri Dixit संग फिल्म करने पर रोने लगी थी करिश्मा

Madhuri Dixit-Karisma Kapoor
Madhuri Dixit-Karisma Kapoor

करिश्मा कपूर ने आगे बताया कि जब उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी तो आदित्य चोपड़ा ने उनसे फिर से मुलाकात की और उनसे स्क्रिप्ट सुनने की रिक्वेस्ट की। लेकिन वो पहले से ही घबराई हुई और डरी हुई थीं। उन्होंने कहा, “नरेशन के वक्त मेरी मां भी वहीं मौजूद थीं तो मैंने कहा कि मैं क्या करूं? उन्होंने कहा कि मैं आपको कह रही हूं कि ये फिल्म आपको करनी ही चाहिए। फिर जिस दिन डांस ऑफ एन्वी की शूटिंग चल रही थी, मैं शॉट से पहले ही रोने लगी थी।”

करिश्मा ने डर को मां को कर दिया था फोन

Madhuri Dixit-Karisma Kapoor
Madhuri Dixit-Karisma Kapoor

करिश्मा कपूर ने आगे बताया कि मैंने रोते-रोते अपनी मम्मी को कॉल किया कि मैं ये नहीं कर सकती। आपने मुझे क्यों फंसा दिया। मैं माधुरी दीक्षित के साथ डांस कैसे करूं और वो भी कॉम्पिटिशन, मैं क्या करूं, मेरी मां ने कहा तुम ये करोगी और ये कहकर उन्होंने फोन रख दिया। फिर मैं और ज्यादा रोने लगी कि मैं क्या करूं। फिर मैंने हिम्मत की और कॉन्फिडेंस हासिल किया और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ डांस करके अपनी मां को साबित कर दिया कि वो ये कर सकती थीं। इससे पहले उन्होंने इसी शो पर बताया था कि वो माधुरी दीक्षित के डांस की शुरुआत से ही फैन रही हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के पहले कंटेस्टेंट का नाम हुआ फाइनल, सलमान खान के शो में बवाल मचाने को तैयार है ये हसीना…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए BCCI ने चली बड़ी चाल, पैट कमिंस के लिए भारत को हराना हुआ मुश्किल