Amitabh Bachchan: 12वीं फेल डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा अपनी इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा में रहे। फिल्म इतनी सक्सेस हुई कि दर्शक भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थके। लेकिन क्या आप जानते हैं ये फेमस डायरेक्टर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल जिंदगी के किस्सों को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं। हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिस वजह से उनकी मां ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था।
Amitabh Bachchan के लिए नहीं कर पाए थे ये काम
बात फिल्म एकलव्य: द रॉयल गॉड की, जब डायरेक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम कर रहे थे। एक इंटरव्यू में विधु ने फिल्म को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी के लिए 65 हजार का कमरा बुक करना था। मगर बजट काफी कम था तो वे बिग बी के लिए कमरा बुक नहीं करा पाए। परेशानी ये थी कि अमिताभ के लिए कमरा बुक कराते तो संजय दत्त बुरा मान जाते। ऐसे में वे किसी भी स्टार का दिल नहीं दुखाना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने अमिताभ के लिए भी कमरा नहीं बुक कराया। लेकिन इसके बाद उन्होंने अमिताभ को करोड़ों की बेशकीमती रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की थी।
Amitabh Bachchan को गिफ्ट की थी लग्जरी गाड़ी
डायरेक्टर ने ये किस्सा याद करते हुए बताया कि इस बारे में जब उनकी मां को पता लगा कि उन्होंने करोड़ों रुपये की बेशकीमती गाड़ी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गिफ्ट में दी, तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारा। विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि मैं अपनी मां को भी साथ लेकर गया था। मां ने ही अमिताभ को गाड़ी की चाभी दी और वापस आकर मेरी कार में बैठ गईं। तब मेरे पास नीले रंग की मारुती गाड़ी हुआ करती थी।
अंगूठा छाप है टीम इंडिया का ये मशहूर खिलाड़ी, कभी स्कूल की नहीं देखी शक्ल, बताया क्यों रह गया अनपढ़
Amitabh Bachchan की वजह से पड़ा था जोरदार थप्पड़
मां ने कहा कि तूने लंबू को गाड़ी दे दी। मैंने हां कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि तू क्यों नहीं ले लेता। मैंने कहा कि वक्त आने पर लूंगा, अभी टाइम है। फिर उन्होंने गाड़ी की कीमत पूछी और कहा कि 11 लाख की तो होगी। मैं जोर से हंसा क्योंकि मां को पता नहीं था कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गिफ्ट की हुई गाड़ी 4 करोड़ रुपये की थी। विधु विनोद चोपड़ा ने जैसे ही मां को गाड़ी की कीमत बताई तो उन्होंने थप्पड़ मार दिया और उन्हें बेवकूफ कहा।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 का पलटा गेम, रणवीर शौरी समेत इन 3 कंटेस्टेंट्स का कटा पत्ता, अब इन 2 के बीच होगी ट्रॉफी की जंग