Where Is Bollywood'S Hina? Zeba Bakhtiar Became A Superstar Overnight With Her Beauty
Where is Bollywood's Hina? Zeba Bakhtiar became a superstar overnight with her beauty

Zeba Bakhtiar: ‘मैं हूं खुशरंग हिना’, आज भी लोगों के दिलों को सुकून दे जाता है। 90 के दशक में आई फिल्म हिना में इस गाने को फेमस सिंगर लता मंगेशकर की आवाज में सुना गया था। बता दे, फिल्म में अभिनेता ऋषि कपूर और एक्ट्रेस अश्विनी भावे ने अहम किरदार को निभाया था।

लेकिन सबसे अधिक चर्चा पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) हुई थी, जिन्होंने हिना की भूमिका निभाई थी। अपनी कमाल की एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर जेबा बख्तियार ने रातोंरात शोहरत हासिल कर ली थी।

कहां है बॉलीवुड की हिना?

बॉलीवुड की हिना कहां हैं? तीन शादी टूटने के बाद, खूबसूरती से रातों-रात हिट करवा दी थी फिल्म
Zeba Bakhtiar

फिल्म हिना से फेमस होने वाली जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) के बारे में हर कोई जानना चाहता है। हम आपको उनके बारे में ताजा अपडेट देते हुए बता दें कि वह फिलहाल क्वेटा पाकिस्तान में अपने बेटे के साथ रहती हैं। इसकी पुष्टि उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए की जा सकती है।

जेबा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और 61 वर्षीय अभिनेत्री अपनी लाइफ के बारे में लेटेस्ट फोटो और पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट देती रहती हैं। फिल्मी दुनिया से वह फिलहाल दूर हैं, हालांकि, तरह-तरह के पाकिस्तानी टीवी एड के जरिए जेबा काम में लगी रहती हैं।

उम्र के साथ बदला जेबा का लुक

बॉलीवुड की हिना कहां हैं? तीन शादी टूटने के बाद, खूबसूरती से रातों-रात हिट करवा दी थी फिल्म
Zeba Bakhtiar

साल 1991 में रिलीज हुई हिना फिल्म के समय जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) की उम्र 29 वर्ष थी। उस समय उनकी खूबसूरती के चर्चे होते थे और फैंस का मानना था कि वह नेचुरल ब्यूटी में बॉलीवुड की मंदाकिनी को भी पीछे छोड़ सकती हैं। लेकिन अब उम्र के साथ-साथ जेबा का लुक काफी बदल गया है, जिसका अंदाजा उनकी हालिया तस्वीरों से लगाया जा सकता है।

किन फिल्मों के लिए मशहूर जेबा?

बॉलीवुड की हिना कहां हैं? तीन शादी टूटने के बाद, खूबसूरती से रातों-रात हिट करवा दी थी फिल्म
Zeba Bakhtiar

सिर्फ हिना ही नहीं बल्कि बतौर एक्ट्रेस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) हिंदी सिनेमा में काफी लंबे अरसे तक एक्टिव रहीं। इस दौरान उन्होंने संजय दत्त जय विक्रांता, सरगम, स्टंटमैन, मुकदमा और मोहब्बत की आरजू जैसी कई फिल्मों में काम किया था। मालूम हो कि जेबा की तीन-तीन शादियां हुई थीं।

लेकिन किस्मत की मार के चलते उनकी तीनों शादी सफल नहीं रहीं। सबसे पहले उनका निकाह सलमान वालियानी के साथ हुआ और फिर बाद में वह बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी की दुल्हन बनीं। इतना ही नहीं सिंगर अदनान सामी भी जेबा के तीसरे पति रहे।

सलमान खान का जबरा फैन वीरेंद्र कुमार, 5 किलोमीटर घुटनों के बल चलकर पहुंचा मंदिर, भाईजान के नाम का जलाया दिया

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...