Smilie Suri: बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जो बड़े फ़िल्मी परिवारों से होने के बावजूद पलक झपकते ही बड़े पर्दे से गायब हो गए. अपनी पहली फ़िल्म से सफलता हासिल करने के बाद भी, कुछ ही फ़िल्मों के बाद उनका फ़िल्मी सफ़र ख़त्म हो गया. उनमें से एक हैं स्माइली सूरी (Smilie Suri) . स्माइली सूरी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2005 में रिलीज़ हुई ‘कलयुग’ से की थी.
स्माइली की पहली फिल्म कलयुग तो सफल रही, लेकिन फिर भी उनका करियर ज़्यादा लंबा नहीं चल सका. इस बीच, आइए जानते हैं कि स्माइली सूरी ने बॉलीवुड और लाइमलाइट क्यों छोड़ दी.
कौन है Smilie Suri?
View this post on Instagram
निर्देशक और भाई मोहित सूरी की फिल्म ‘कलयुग’ से स्माइली सूरी (Smilie Suri) रातोंरात स्टार बन गईं. फिल्म में उनके अलावा कुणाल खेमू लीड रोल में थे और इमरान हाशमी, अमृता सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ये फिल्म सफल रही, लेकिन सूरी बहुत जल्दी फिल्मों से दूर हो गईं.
स्माइली के करियर के साथ ही पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ाव से भरी रही. कलयुग की रिलीज को 20 साल गुजर चुके हैं और इस बीच स्माइली इतनी अलग दिखने लगी हैं कि कोई भी पहली नजर में उन्हें पहचान ही नहीं पाएगा।
एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

स्माइली सूरी (Smilie Suri) की ज़िंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसने उनकी पूरी ज़िंदगी में उथल-पुथल मचा दी. अभिनेत्री ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी के इस मुश्किल दौर के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘मैंने 2014 में कोरियोग्राफर और डांस टीचर विनीत बांगड़ा से शादी की थी. लेकिन, शादी के 2 साल बाद ही उन्होंने मुझे अचानक छोड़ दिया.मैं उससे विनती करती रही, पर वह नहीं रुका। उसके माता-पिता ने भी मेरी मदद नहीं की, जिसके बाद मैं टूट गई.
‘मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. उसके जाने के बाद, मैं डिप्रेशन में चली गई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. आज भी मेरे परिवार में कई लोग मुझे पागल कहते हैं. आज भी मैं चिंता से जूझ रही हूँ. लेकिन फिर मैंने सोचा कि जिन लोगों पर मैं ध्यान दे थी हूँ, उन्हें मेरी परवाह नहीं है.’
पूजा भट्ट पर आरोप
इस दौरान स्माइली सूरी (Smilie Suri) ने पूजा भट्ट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया और बताया कि पूजा ने उन्हें ‘हॉलिडे’ से निकाल दिया था और उन्हें इसकी वजह भी नहीं बताई थी. स्माइली ने कहा- ‘जो भी हुआ अच्छा हुआ। क्योंकि इसके बाद मुझे कलयुग मिला। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन उनकी वजह से मुझे भट्ट कैंप से कभी फ़िल्में नहीं मिलीं।”
स्माइली सूरी का भट्ट परिवार से भी गहरा रिश्ता है। महेश भट्ट, मोहित और स्माइली सूरी के मामा हैं. इसी रिश्ते के चलते, स्माइली, पूजा और आलिया भट्ट की कज़िन बहन हैं. स्माइली सूरी और मोहित सूरी की माँ हीना सूरी, महेश भट्ट की बहन हैं. बता दें की असल जिंदगी में वह काफी अलग लाइफस्टाइल जीती हैं। करियर की बात करें तो फिल्मों से दूर रहने के बाद स्माइली ने पोल डांस को अपना करियर और पैशन बनाया और इसे फॉलो करना शुरू कर दिया।
Also Read…IND vs ENG: कोच गंभीर ने कर दिया बड़ा उलटफेर, पांचवें टेस्ट में बदली टीम इंडिया की पूरी प्लेइंग XI