Who-Is-Abhishek-Sharmas-Rumored-Girlfriend-Laila-Faisal-What-Is-Her-Profession-And-How-Educated-Is-She-Find-Out-Everything

Laila Faisal: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय अपने शानदार खेल के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम लैला फैसल (Laila Faisal) बताया जा रहा है।

हालांकि दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया और स्टेडियम में उनकी मौजूदगी को देखकर फैन्स के बीच चर्चाएं तेज रहती हैं।

कौन है Laila Faisal?

Laila Faisal
Laila Faisal

लैला फैसल (Laila Faisal) मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और एक प्रतिष्ठित कश्मीरी मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के.पुरम से हुई। इसके बाद उन्होंने लंदन की मशहूर किंग्स कॉलेज (King’s College London) से मनोविज्ञान (Psychology) में डिग्री हासिल की।

यही नहीं, उन्होंने फैशन मार्केटिंग और डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स भी यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स लंदन से पूरे किए, जिससे उनका झुकाव फैशन इंडस्ट्री की ओर और मजबूत हुआ।

यह भी पढ़ें: इस धुरंधर खिलाड़ी ने 2 साल बाद संन्यास से लिया यूटर्न, पाकिस्तान पर बरपाएगा कहर

क्या करती है अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?

करियर की बात करें तो लैला फैसल (Laila Faisal) एक सफल फैशन उद्यमी (Fashion Entrepreneur) मानी जाती हैं। वह अपनी मां के साथ मिलकर “LRF Designs” या “Laila Roohi Faisal Designs” नाम से एक लक्ज़री फैशन ब्रांड चलाती हैं। उनके ब्रांड की पहचान हाई-एंड और कस्टमाइज़्ड फैशन कलेक्शन के लिए है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया है और फैशन शो में भाग लिया है।

सोशल मीडिया पर करते है एक दूसरे को सपोर्ट

अभिषेक शर्मा और लैला फैसल (Laila Faisal) को कई बार एक-दूसरे के मैच और सोशल मीडिया पोस्ट में सपोर्ट करते देखा गया है। खासकर इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक की आतिशी पारी के बाद लैला के पोस्ट ने उनके रिश्ते की अफवाहों को और हवा दी। हालांकि अभी तक यह सब केवल कयास ही हैं।

लैला फैसल पढ़ाई-लिखाई में अव्वल और फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली युवती हैं। भले ही अभिषेक शर्मा के साथ उनके रिश्ते पर अभी कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल और उपलब्धियां उन्हें चर्चा में बनाए रखती हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच एक मैच से बाहर हुआ भारतीय कप्तान, अब ये नया नवेला खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...