Who-Is-Aishwarya-Or-Katrina-The-Stunning-Actress-When-Salman-Khan-Was-Asked-This-Question-Bhaijaan-Gave-A-Mind-Blowing-Answer

Salman Khan: सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और चमकते हुए सितारों में से एक हैं। अपनी सुपरहिट फिल्मों और अनोखे अंदाज के कारण वह लाखों फैन्स के दिलों में बसते हैं। इसके अलावा, उनकी लव स्टोरीज भी फैन्स के लिए किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। सलमान का अफेयर फिल्म इंडस्ट्री की कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि इनमें से कौन-सी एक्ट्रेस सलमान खान (Salman Khan) के दिल के सबसे करीब है। इसका खुलासा खुद भाईजान ने किया था।

कैट और ऐश में से कौन है Salman Khan का फेवरेट?

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान के अफेयर्स की बात करें तो ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ के साथ उनकी नजदीकियां सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं। एक बार सलमान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इन दोनों में से कौन उनके दिल के ज्यादा करीब है। सलमान के इस जवाब ने सभी को हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें सलमान (Salman Khan) से पूछा गया कि ऐश्वर्या और कटरीना में से कौन सी एक्ट्रेस ज्यादा स्टनिंग है। सलमान के जवाब ने फैन्स को भी चौंका दिया।

Salman Khan ने चुनी स्टनिंग एक्ट्रेस

Salman Khan
Salman Khan

करण जौहर के इस दिलचस्प सवाल पर पहले तो सलमान खान (Salman Khan) हैरानी से उन्हें देखते रहे और फिर हल्की मुस्कान के साथ सोचकर जवाब दिया। सलमान ने ऐश्वर्या राय बच्चन को स्टनिंग एक्ट्रेस कहा, जिससे करण जौहर भी काफी उत्साहित हो गए। हालांकि, इसके बाद सलमान ने कटरीना का भी नाम लिया और मजाक में कहा कि अब देखते हैं इनके नाम में कौन सा सरनेम जुड़ता है। बता दें, यह वीडियो क्लिप कटरीना की शादी से पहले का है।

दोनों संग जुड़ चुका है Salman Khan का नाम

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और उनका अफेयर काफी समय तक चला। हालांकि, उनके रिश्ते का अंत एक बुरे मोड़ पर हुआ और इसका काफी विवाद भी हुआ। ऐश्वर्या को लेकर सलमान की विवेक ओबेरॉय से भी टकराहट हो गई थी। वहीं दूसरी ओर एक समय में सलमान (Salman Khan) और कटरीना कैफ के अफेयर की भी खूब चर्चाएं हुआ करती थी, हालांकि इन दोनों ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक या आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। बाद में कटरीना ने एक्टर विकी कौशल से धूमधाम से शादी कर ली।

शुभमन नहीं, ये धाकड़ बल्लेबाज बांग्लादेश सीरीज में रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, बल्लेबाजी से मचाता है तबाही

IPL 2025 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर, MS Dhoni के लिए BCCI ने बदल दिया नियम, अब 5 साल तक खेलेंगे माही