Who Is Habubu Ai Doll? Who Will Be A Part Of Bigg Boss 19
Who is Habubu AI Doll? Who will be a part of Bigg Boss 19

Habubu AI Doll: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपना 19 (Bigg Boss 19) वां सीजन जल्द ही लाने वाला है। इसमें भाग लेने वाले सदस्यों और इसके बारे में अन्य जानकारी के लिए फैन्स काफी उत्साहित है। सलमान खान का ये शो अगस्त महीने से टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

इसी बीच एक नए अपडेट ने फैंस को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि यूएई की पहली इंटरेक्टिव अमीराती रोबोट डॉल हबूबू (Habubu AI Doll) बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लेंगी।

Bigg Boss 19 का हिस्सा होगी एआई डॉल हबूबू

Bigg Boss 19

आपको बता दें कि यह वही हबूबू डॉल (Habubu AI Doll) है जिसने पॉप मार्ट की वायरल सेंसेशन लाबूबू की जगह ली है। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की पहली कंटेस्टेंट कोई इंसान नहीं बल्कि एआई रोबोट हबूबू है।

यह कंफर्म हो गया है कि यह डॉल बाकी कंटेस्टेंट के साथ शो में नजर आएगी। अब यह रोबोटिक डॉल ना सिर्फ हमारी मदद करेगी बल्कि घर बैठे हमारा मनोरंजन भी करेगी।

बिग बॉस में क्या होगा हबूबू का काम?

Bigg Boss 19

हबूबू (Habubu AI Doll) शो में वह काम भी करती नजर आएंगी जो बाकी कंटेस्टेंट करेंगे। उनके पास खुद की ज्वैलरी, फैशन क्लोदिंग लाइन और कलेक्टर एडिशन डॉल्स हैं। बिग बॉस के इतिहास में यह पहली ऐसी कंटेस्टेंट होगी जिसने शो में आने से पहले अपना मर्चेंडाइज लॉन्च किया है।

सूत्रों के मुताबिक टास्क में हबूबू के ज्यादा होशियार होने की वजह से बिग बॉस (Bigg Boss 19) की टीम को कुछ टास्क रीप्रोग्राम करने पड़े ताकि सभी कंटेस्टेंट के लिए गेम फेयर रहे।

हबूबू डॉल की क्या है खासियत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि हबूबू डॉल भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। खूबियों की बात करें तो हबूबू को इंसानों से ज्यादा इमोशनली इंटेलिजेंट बताया जा रहा है।

16 साल की यह डॉल (Habubu AI Doll) खाना बनाना और साफ-सफाई करना जानती है। उसमें शरारत, क्लास और सुरीली आवाज है जो हिंदी के अलावा सात भाषाएं भी बोलती है।

बिग बॉस 19 में लगने वाला है हबूबू का तड़का

Bigg Boss 19

अब यह साफ हो गया है कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हबूबू (Habubu AI Doll) का जलवा होने वाला है। शो में हबूबू की इंटेलिजेंटिटी देखना काफी मजेदार होने वाला है। शो में वह कंटेस्टेंट से ज्यादा होशियार नजर आएंगी।

हालांकि शो का आधिकारिक बयान आना बाकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एआई डॉल के साथ शो में और क्या ट्विस्ट आने वाले हैं। साथ ही दर्शकों को शो का ये अंदाज कैसा लगने वाला है?

यह भी पढ़ें : भारत की टी20 ड्रीम टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...