Mukesh Ambani: जब भी हम अंबानी परिवार की बात करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) का ही नाम आता है। हालांकि, अंबानी भाइयों की दो बहनें भी हैं। इनमें एक हैं नीना कोठारी (Nina Kothari) और दूसरी दीप्ति सालगांवकर (Deepti Salgaocar)। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को तो सभी जानते हैं ये अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। तो वहीं, उनकी बहन नीना और दीप्ति के बारे में कम ही लोग जानते हैं। इनकी बहनों का भी भरा पूरा परिवार है। आज हम आपको इस आर्टिकल में मुकेश और अनिल अंबानी की भांजी यानी छोटी बहन दीप्ति सालगांवकर की बेटी इशिता (Isheta Salgaocar) के बारे में बताने जा रहे हैं।
कौन है Mukesh Ambani की भांजी इशिता
बता दें कि इशिता सालगांवकर दीप्ति सालगांवकर और दत्तराज सालगांवकर की बेटी हैं। इशिता ने बिजनेस वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह बिजनेसवुमन और उद्यमी हैं। इशिता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बच्चों और अपने ममेरे भाई-बहनों ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के उलट इशिता अपनी जबरदस्त उपलब्धियों के बावजूद लो प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं। वह हार्वड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं। अभी वह सालगांवकर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट की वाइस प्रेसीडेंट हैं।
अतुल्य मित्तल से रचाई है शादी
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की भांजी भी अपनी मां इशिता सालगांवकर की तरह परोपकारी गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं। वह शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी गतिविधियों को सपोर्ट करती हैं। इशिता ने नीरव मोदी के छोटे भाई निश्चल मोदी से शादी की थी। इशिता और निश्चल ने 2016 में शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद इशिता ने आगे बढ़ने का फैसला लिया और अब उन्होंने नेक्सूज मोबिलिटी के संस्थापक अतुल्य मित्तल (Atulaya Mittal) से शादी की है। अतुल्य बिजनेस टाइकू लक्ष्मी निवास मित्तल के भतीजे और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पासआउट हैं। दोनों ने अपनी शादी में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक इशिता सालगांवकर की शादी मुकेश अंबानी के बेहद आलीशान महल में हुई थी। इशिता सालगांवकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। उनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।
धीरूभाई अंबानी की सबसे छोटी बेटी हैं इशिता की मां दीप्ति
बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहन दीप्ति सालगांवकर धीरूभाई अंबानी की सबसे छोटी बेटी है। दीप्ति के पति दत्तराज सालगांवकर ने सुनापरंता की स्थापना की थी। इसका इरादा गोवा की संस्कृति और जातीयता को संरक्षित करना है। दीप्ति इस संस्था की उपाध्यक्ष और सलाहकार बोर्ड की सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें: कहां गायब हैं ऐश्वर्या राय की हमशक्ल एक्ट्रेस, सलमान के साथ किया डेब्यू,अब इस हाल में बिता रही जिंदगी