Orry: बॉलीवुड (Bollywood) सितारों की जब भी कोई पार्टी होती है तो उसमें बड़े-बड़े सेलेब्स और स्टारकिड्स के साथ इन दिनों एक शख्स की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। सिर्फ पार्टी में ही नहीं बल्कि यूं भी फिल्मीं सितारों के साथ ये शख्स नजर आता है। जिसका नाम है ओरी (Orry)। बता दें कि ओरी की अंबानी परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। जिन्हें देखने के बाद अक्सर आपके मन में ये सवाल उठता होगा कि बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजर आने वाला ये शख्स आखिर है कौन? तो चलिए हम आपको बताते हैं।
कौन हैं Orry?

ओरी की तस्वीरें अक्सर फिल्मी सितारों के साथ इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। सुहाना खान (Suhana Khan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), नायसा देवगन (Nysa Devgan), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) तक के साथ आपको ओरी की फोटो मिल जाएंगी। बता दें कि ओरी (Orry) का पूरा नाम ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) है। वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक बिजनेसमैन के बेटे हैं।
अंबानी परिवार से है कनेक्शन

बता दें कि बॉलीवुड (Bollywood) स्टार किड्स और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बच्चों का ‘ओरहान अवतरमणि’ (Orhan Awatramani) उर्फ ओरी (Orry) के साथ एक अच्छा कनेक्शन है। सबसे पहले ओरी को जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ स्पॉट किया गया था। जाह्नवी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर ओरी के साथ फोटोज शेयर करती थीं। जिसे देख फैंस ये समझने लगे कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन बाद में जब स्टार किड्स की पार्टीज की फोटोज को ध्यान से देखा तो इनमें ओरी नजर आए। दरअसल, ओरहान उर्फ ओरी (Orry) ‘टॉम फोर्ड’ और ‘प्राडा’ जैसे बिग ब्राडंस के साथ जुड़े हुए हैं। इस समय ओरी रिलायंस रिटेल के स्पेशल प्रोजेक्ट डिविजन को लीड कर रहे हैं। जिसके तहत इंटरनेशनल कोलेब्रेशन और इंडियन फैशन इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की प्लानिंग हो रही है। ऐसे में ओरी का ईशा अंबानी (Isha Ambani) के साथ कनेक्शन होना भी लाजिमी है। मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ भी उनकी फोटोज काफी वायरल हुई थी।
मल्टीटैलेंटेड हैं ओरी?

कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के साथ बातचीत में ओरी (Orry) ने बताया कि वह बहुत कड़ी मेहनत करते हैं। जाह्नवी और नयासा के साथ अक्सर देखे जाने वाले ओरी ने यह भी साझा किया कि वह कई चीजों में माहिर हैं। वह अपने पेशे का वर्णन नहीं कर सकते क्योंकि वह गायक, गीतकार, फैशन डिजाइनर, रचनात्मक निर्देशक, फैशन स्टाइलिस्टस दुकानदार, खरीददार, एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं। ओरी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिल्म उघोग में किसी के साथ मित्र नहीं है,लेकिन जिन लोगों से उनकी दोस्ती है,वे उनके हमउम्र हैं, सेलिब्रिटी नहीं,और हम एक ही समय में स्कूल और कॉलेज गए। मुझे अपनी दोस्ती निभाना पसंद है।
सारा-अनन्या ने की ओरी की तारीफ

वहीं बॉलीवुड (Bollywood) के सितारे ओरी (Orry) के साथ सिर्फ फोटोज ही नहीं क्लिक कराते, बल्कि दिल खोलकर तारीफें भी करते हैं। अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ओरी की तारीफ में कह चुकी हैं, ‘वह अपने हर पोस्ट में शानदार कैप्शन लिखते हैं और मैं भी कैप्शन के लिए उनसे मदद मांगती हूं।’ वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा, ‘ओरी काफी प्रतिभाशाली हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है। वह बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं और कई चीजों में माहिर भी हैं।’
ये भी पढ़ें: अजित अगरकर ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं इस दिग्गज को सौंपी कमान