Samantha Ruth Prabhu : साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर खबरों में छाईं रहती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी. लेकिन 4 साल के अंदर ही दोनों का रिश्ता टूट गया था. तलाक के बाद से ही सामंथा की जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए. लेकिन अब फैंस को आज यानी की 1 दिसंबर 2025 के दिन बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने राज निदिमोरु से दूसरी शादी कर ली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. चलिए तो आगे जानते हैं कौन हैं उनके हसबैंड और क्या करते हैं?
कौन हैं Samantha Ruth Prabhu के हसबैंड राज निदिमोरु ?
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के पति राज निदिमोरु मशहूर फिल्म निर्माता है. उन्होंने ‘शोर इन द सिटी’, ‘सिनेमा बंदी’, और ‘अनपॉज्ड’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ ‘द फैमिली मैन’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’, और ‘फर्जी’ जैसी फिल्में बनाई हैं. वहीं, उनकी ‘फैमिली मैन 3’ सीरीज जोकि हाल ही में रिलीज हुई है. ओटीटी पर छाई हुई हैं, फैंस भी सीरीज की काफी तारीफ कर रहे हैं.
कैसे मिले थे दोनों ?
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु पहली बार राज निदिमोरु से अपने क्रिएटिव पार्टनर डीके के साथ ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशन के दौरान मिली थी. उस वक्त सामंथा नागा चैतन्य की पत्नी थी. लेकिन तेलुगू एक्टर से तलाक के बाद राज निदिमोरु और सामंथा के बीच नजदीकी बढ़ने लगी, और एक्ट्रेस अपना दिल हार बैठी. कहा ये भी जाता है कि सामंथा की वजह से ही राज और उनकी पत्नी श्यामली का तलाक हो गया.
कौन हैं राज निदिमोरु की एक्स वाइफ?
राज निदिमोरू पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पत्नी का नाम श्यामली डे है. लेकिन दोनों को साल 2022 में तलाक हो गया. हालांकि दोनों का ही कोई बच्चा नहीं है. माना जाता है कि सामंथा रुथ प्रभु की वजह से कपल के बीच दूरी आ गई थी. जिस वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.
कैसे हुई सामंथा और राज की शादी?
दरअसल, साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने ‘द फैमिली मैन’ के निर्माता राज निदिमोरु से बेहद सिंपल तरीके से शादी की हैं. दोनों ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में साथ फेरे लिए. स्टार कपल की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. तस्वीरों में सामंथा ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और हाथों में मेंहदी लगाई है. तो राज ने सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना है. दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. फैंस भी सामंथा को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहें हैं और उनकी शादी सफल होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : तलाक के 4 साल बाद नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु पर तोड़ी चुप्पी, दूसरे मर्द के साथ रिश्ता बनाने पर…..
