Rahul Fazilpuria: हाल ही में हरियाणवी सिंगर और रैपर फाजिलपुरिया की कार पर भारी गोलीबारी हुई. जिसमें सिंगर बाल-बाल बच गए। अगर आप उन्हें नहीं जानते, तो बता दें कि वह हरियाणवी इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. एक्टर को असली पहचान एक बॉलीवुड गाने से मिली थी.
आज वो लग्जरी लाइफ में बड़े-बड़े सितारों को टक्कर देते हैं। इस बीच, आइए जानते हैं कि राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) के पास कितनी संपत्ति है और बदमाशों ने उन्हें गोली क्यों मारी?
कौन हैं Rahul Fazilpuria?

राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की बात करें तो, गायक का जन्म 10 अप्रैल 1990 को गुरुग्राम में हुआ था। वह पेशे से गायक हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. खबरों के मुताबिक, उन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने जननायक जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
वह यह चुनाव हार गए. गायक की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 2,64,00,000 रुपये की संपत्ति है और वह 3,20,000 रुपये तक कमाते हैं। वर्तमान में, गायक एकल है और उसने शादी नहीं की है।
Also Read…टीम इंडिया की नई जोड़ी तय, एशिया कप 2025 में ये 2 खिलाड़ी बनेंगे कप्तान और डिप्टी
सिंगर के साथ क्या हुआ?
हरियाणवी सिंगर और रैपर @Fazilpuria की गाड़ी पर #gurugram में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. सिंगर गुरुग्राम सेक्टर 71 में अपनी गाड़ी से सोसाइटी से बाहर निकल रहे थे तब ही उनपर फायरिंग हुई. शूटर्स गाड़ी से आए थे जो राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर दो राउंड फायर करके फरार हो गए. pic.twitter.com/Ya0rYpk4Z7
— Dainik Chetna (@DainikChetna) July 14, 2025
हालांकि राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की बात करें तो गुरुग्राम के पास बादशाहपुर साउथर्न पेरिफेरल रोड पर उन पर हमला हुआ। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक, वह अपने गांव फाजिलपुरिया के पास से गुजर रहे थे और बादशाहपुर सदर्न पेरिफेरल रोड पर थे।
इसी दौरान टाटा पंच कार में सवार कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और अचानक उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। लेकिन जैसे ही राहुल को एहसास हुआ कि कुछ लोग उनके पीछे पड़े हैं और उन्हें मारना चाहते हैं, उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए कार की गति बढ़ा दी।
एल्विश के जिगरी यार
आपको बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है और वह गुरुग्राम के फाजिलपुरिया गांव के रहने वाले हैं। राहुल एक हरियाणवी रैपर और गायक हैं और उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड गाने भी गाए हैं. 2023 में जब एल्विश यादव पर सांप का जहर इस्तेमाल करने का आरोप लगा तो राहुल फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया।
राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) के खिलाफ ईडी की कार्रवाई भी हुई थी जिसमें उसकी संपत्ति कुर्क की गई थी. वहीं, राहुल लोकसभा चुनाव 2024 में भी चर्चा में आए जब उन्हें अजय सिंह चौटाला की पार्टी जेजेपी से गुरुग्राम से टिकट दिया गया।
Also Read…शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त