Who-Is-Social-Media-Influencer-Nancy-Tyagi

Nancy Tyagi:  फ्रांस में चल रहे 77 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का खुमार इन दिनों पूरी दुनिया में छाया हुआ है, वही बॉलिवुड के कई सितारे भी इस फेस्टिवल में पहुंचकर अपना जलवा दिखा रहे हैं। हालांकि कान्स में उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्य़ा राय बच्चन और आलिया भट्ट समेत कई बड़े सितारे पहुंचे हैं लेकिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) जब कान्स के रेड कारपेट पर उतरीं तो सबकी आंखे उन पर ही टिक गई। क्या आप भी जानना चाहते हैं नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) कौन हैं? तो आईए जानते हैं।

Nancy Tyagi ने खुद डिजाइन की थी ड्रेस

Nancy Tyagi
Nancy Tyagi

कान्स में अपने डेब्यू पर पहुंची सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) जब रेड कारपेट पर उतरी तो पूरी दुनिया उनके फेंशन सेंस और ड्रेस की दीवानी हो गई। दरअसल इस ईवेंट में जाने के लिए जहां लोग बड़े-बड़े डिजाइनर से लाखों करोड़ों की ड्रेज डिजाइन करवाते हैं वहीं नैंनसी (Nancy Tyagi) ने खुद के द्वारा बनाई गई 20 किलो की ड्रेस कान्स में पहनकर इतिहास रच दिया। गुलाबी रंग के फ्रिल गाउन में अपना जलवा बिखेरने पहुंची नैंसी (Nancy Tyagi) की तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट पर पहुंची वो तेजी के साथ वायरल हो गई। हर तरफ अब सिर्फ नैंसी (Nancy Tyagi) की ही चर्चा कर रहे हैं  है।

कौन हैं Nancy Tyagi

Nancy Tyagi
Nancy Tyagi
आपको बता दें कि नैन्सी त्यागी (Nancy Tyagi) उत्तरप्रदेश के गांव बरनवा की रहने वाली हैं, एक छोटे से गांव से निकलकर कान्स तक पहुंचने का ये उनका सफर काफी रोमांचक रहा है। दरअसल 12वीं के बाद नैंसी (Nancy Tyagi) दिल्ली में शिफ्ट हो गई थीं लेकिन कोरोना काल के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई जिसके चलते उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए सिलाई का काम शुरू कर दिया। इस दौरान नैंनसी (Nancy Tyagi) सोशल मीडिया पर अपने बनाए गए कपड़ों की वीडियो भी शेयर करने लगी थी और उनके इन वीडियोज को लोगों ने खूब पंसद किया जिसके बाद उनकी बनाई गईं कई वीडियों सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगीं।
इसी बीच नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने सोशल मीडिया पर ‘स्क्रैच से आउटफिट’ बनाने की एक पूरी सीरीज चलाई जिसमें वो अपने हर आउटफिट को शुरू से बनाकर दिखाती थी। नैनसी (Nancy Tyagi) की इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया और इसी सीरीज की वजह से वह सोशल मीडिया पर स्टार बन गईं।

यूपीएससी का था सपना

Nancy Tyagi
Nancy Tyagi

नैंनसी (Nancy Tyagi) जब अपने गांव से दिल्ली की ओर निकली थी तो उनकी आंखो में कोई स्टार बनने का ख्वाब नहीं था बल्कि वो यूपीएससी क्रेक करके देश की सेवा करना चाहती थी। हांलांकि जब वो दिल्ली आई तो किस्मत ने इस तरह करवट ली की नैंनसी (Nancy Tyagi) का ये सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया के सहारे वो स्टार जरूर बन गई। कान्स में एंट्री कर अपना जलवा बिखेरने के बाद एक इंटरव्यू में नैंसी (Nancy Tyagi) कहती हैं कि रेड कारपेट पर उतरने का सपना उन्होंने कभी नहीं देखा था। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो कान्स में पहुंच गई हैं।

तीनों खान ने ठुकरा दी थी ‘बॉर्डर’, किसी भी कीमत पर देशभक्ति फिल्म में नहीं करना चाहते थे काम, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश