Sara Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी गोवा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिनमें वह एक युवक के साथ नजर आ रही हैं।
इन वायरल तस्वीरों ने इंटरनेट पर हलचल तेज कर दी है और फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर यह लड़का कौन है और इन वायरल तस्वीरों की असली कहानी क्या है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……
कौन है ये शख्स जिसके साथ गोवा में दिखी Sara Tendulkar

दरअसल, वायरल तस्वीरों में सारा तेंदुलकर जिनके साथ नजर आ रही है, उनका नाम सिद्धार्थ केरकर है। सिद्धार्थ गोवा के एक जाने-माने कलाकार (Acrylic Painter) और ट्रैवल इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वे अपनी पेंटिंग्स के साथ-साथ लग्जरी लाइफस्टाइल और ट्रैवल पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं।
यही वजह है कि जैसे ही सारा के साथ उनकी तस्वीरें सामने आईं, लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ और है।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव से लेकर गुरमीत राम रहीम सिंह तक…जानें भारत में सबसे रईस धार्मिक गुरु कौन
कई मौकों पर साथ आए नजर
सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सारा और सिद्धार्थ साथ में यात्रा कर चुके हैं और कई मौकों पर साथ देखे गए हैं। सारा ने भी पहले उनके पोस्ट पर कमेंट कर लिखा था – “Many more adventures together”। इस वजह से दोनों की नजदीकियों को लेकर अटकलें और तेज हो गईं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट ने यहां तक कहा कि सिद्धार्थ कभी सारा के कथित एक्स-बॉयफ्रेंड शुभमन गिल से पहले उनके करीब थे। हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
गौरतलब है कि अभी तक न तो सारा तेंदुलकर और न ही सिद्धार्थ केरकर ने अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान दिया है। दोनों की ओर से यह तस्वीरें केवल दोस्ती और ट्रैवलिंग के दौरान क्लिक की गई लगती हैं। अक्सर सेलेब्रिटीज की निजी तस्वीरें वायरल होने पर फैंस उन्हें रिलेशनशिप से जोड़ देते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार यह सच साबित हो।