Whose-Mms-Went-Viral-Now-The-Same-Actress-Got-A-Big-Opportunity-Will-Play-The-Lead-Role-In-A-Web-Series
Whose MMS went viral, now the same actress got a big opportunity

Actress: इस इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ इतना तेज हो गया है कि हर दिन किसी न किसी का MMS वायरल होता रहता है. लेकिन किसी की किस्मत कब बदल जाए ये कोई नहीं जानता और जो कल बदनाम था आज उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री (Actress) जिसे मिला बड़ा मौका और निभाएंगी वेब सीरीज में मुख्य भूमिका?

इस Actress का वायरल हुआ MMS

Subhashreesahu
Subhashreesahu

आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि सुभाश्री साहू हैं जिनका वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस अश्लील वीडियो से एक्ट्रेस को काफी झटका लगा था. जिसके चलते उन्हें फैंस ने काफी ट्रोल किया था। इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और इससे बाहर आने में उन्हें काफी समय लग गया था.

Also Read…क्या है मैट्रिमोनियल साइट और शादी के लिए कितनी सेफ? राजा रघुवंशी मामले के बाद उठे सवाल

जानें कौन है ये एक्ट्रेस?

युवा अभिनेत्री (Actress) सुभाश्री साहू अये पनी आगामी ओडिया वेब सीरीज में नजर आ रही है. ईसाई धर्म की युवा सोशल मीडिया प्रसिद्ध अभिनेत्री सुभद्रा साहू अब अपनी क्रांति के एक नए मोड़ पर हैं. उन्होंने एक ओडिया वेब सीरीज के लिए फ्रेम्सरूट प्रोडक्शन के साथ सहयोग की घोषणा की है. इस वेब सीरीज का मुख्य फोकस उन छोटे बच्चों पर है जो ऑनलाइन सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों का सामना करते हैं.

वेब सीरीज की मुख्य सूटिंग

बता दें की एक्ट्रेस (Actress) सुभाश्री साहू खुद भी सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों का शिकार हो चुकी हैं और इस वेब सीरीज के जरिए वह इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं. इस वेब सीरीज की मुख्य शूटिंग स्थल हैं उड़ीसा, बिहार, और झारखंड. यह वेब सीरीज ओडिशा के साथ-साथ उन राज्यों के बच्चों के बीच ऑनलाइन सोशल मीडिया के प्रभावों को उजागर करने का एक माध्यम होगी।

सुभाष्री साहू ने इस संबंध में कहा, “मुझे खुद को एक सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव का शिकार होने का अनुभव है और मैं चाहती हूं कि इस वेब सीरीज के माध्यम से मैं और मेरे द्वारा जीवन में उठाए गए मुद्दों पर ध्यान दिया जाए”.

Also Read…KKR में उन्मुक्त चंद की वापसी! शाहरुख खान ने IPL 2026 से पहले फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...